बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। कस्बे में भवन व कार्यालयों के निर्माण में प्रयुक्त होने वाली सामग्री को सड़क पर डालने से मार्ग संकरा हो रहा है। इससे जहां लोगों को परेशानियों से जूझना पड़ता है वहीं वाहन खड़े करने की जगह भी नहीं मिल पाती है। कई जगह तो यह स्थिति है कि वहां से वाहनों को निकालना मुश्किल हो जाता है। फतेहगंज पश्चिमी कस्बा यूंही जगह की कमी से जूझ रहा है। उस पर भवन निर्माण के लिए ईंट, बजरी, रोड़ी आदि का ढेर लोग सड़कों पर लगा देते हैं जिससे मार्ग और संकरा हो रहा है। कस्बे के मुख्य मार्ग जानकी देवी इंटर कॉलेज से बरेली की ओर जाने वाली, लोधीनगर चौराहा से बाईपास को जाने वाली व लोधीनगर चौराहे से शाही रोड पर जाने वाली सड़क पर कई जगहों पर ईट, रेत, बजरी के ढेर लगे हुए हैं। कई दिनों तक इन्हें सड़कों से नहीं हटाया जाता है, जिस कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जगह-जगह सड़कों पर लगे ढेर वाहन चालकों के लिए भी परेशानी का सबब बने हुए हैं। मार्ग तंग होने के कारण कई स्थानों पर दो वाहनों को पास देने में कठिनाइयां होती है। यही नहीं हवा होते ही यह रेत बजरी उड़ उड़कर घरों में व आंख व कानों में भी घुस जाती है। कस्बे में पार्क की सुविधा भी नहीं है जिस कारण यहां वाहनों को भी सड़कों पर खड़ा करना पड़ता है। ऊपर से रोड़ी, बजरी भी सड़क पर डाल देने से स्थिति और विकट हो जाती है।।
बरेली से कपिल यादव