कस्बे में बिजली के तार दे रहे हादसों को निमंत्रण, जिम्मेदार अंजान

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। नगर में बिजली के ढीले और जर्जर तार हर समय हादसों को न्यौता देते रहते हैं। इससे लगातार हादसा होने का भय बना रहता है। शिकायतों के बावजूद विभाग की ओर से इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। कस्बे के रईस अहमद, सुमित, सरदार अंसारी, मयंक गंगवार ने बताया कि चौड़ा खरंजा पर हाजी जमीर वाली गली में लोग इन दिनों काफी डरे हुए है, क्योंकि बिजली विभाग की ओर से लगाए गए तार ढीले व जर्जर अवस्था में हो चुके हैं तथा उनके घरों को भी छू रहे हैं। बिजली विभाग की ओर से लगाए गए बिजली के तार उनके मकानों के बिल्कुल नजदीक से होकर गुजर रहे हैं। इससे वे अपने बच्चों को छत पर भी नहीं जाने देते। विभाग इस बात से अनजान बना बैठा है। इन बिजली के तारों से कई बार उनके मकानों में भी करंट आ चुका है। इससे जान का खतरा बना हुआ है। मकान एक दूसरे से सटे हुए है। बारिश के महीने में यदि एक के घर पर बिजली के तार करंट प्रवाहित करने लगे तो दूसरे का घर भी करंट से अछूता नहीं रह सकता, इसलिए गलियों से गुजरने वाले तारों का विशेष ध्यान देना जरूरी है अत: विभाग को चाहिए वे बिना देर लगाए इन लटकती बिजली की तारों को जल्द हटाए। लोगों का आरोप है कि विभाग के अधिकारी शिकायतों के बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।