सहारनपुर- डीआईजी ने प्रेस वार्ता में किया खुलासा,देहात कोतवाली पुलिस व सर्विलांस की टीम द्वारा सचिन वलिया मर्डर केस में एक अभियुक्त को घटना में प्रयुक्त अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार किया गया। साथ ही देहात कोतवाली पुलिस एवं सव्रिसलासँ टीम ने किया खुलासा तमंचा किया बरामद।
बता दें कि सचिन की सँदिग्ध मौत 9 म.ई को हुयी थी। दलित समाज के हगांमे एवं दबाव में पुलिस ने राजपूत समाज के चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।जबकि तमन्चा साफ करने के दौरान उक्त घटना घट गई थी।सचिन के परिवार एवं भीम आर्मी ने इस दौरान घटना को हत्याकांड का रूप देकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश का माहौल खराब कर ने का प्रयत्न किया था किंतु पुलिस अधीक्षक ने मुरादाबाद जिले से एक्सपर्ट टीम को बुलाकर बारिकियों से साक्ष्य जुटाऐ। कमरे में सचिन के साथ आठ अन्य युवक मौजुद बताऐ जा रहे थे पुलिस की अब तक की जांच में यह बात साफ हो गई हैं कि सचिन की हत्या न हो कर एक दुर्रघटना थीं।
-सुनील चौधरी,देहरादून