सकरी पुलिया पर आए दिन लगने वाले जाम से जनता परेशान: जिम्मेदार अधिकारी खामोश

बरुआसागर (झाँसी)- झाँसी मऊरानीपुर मार्ग पर बरुआसागर के निकट जराय मठ सकरी पुलिया जाम लगने का पर्याय बन गई है रोजाना लग रहे जाम से यात्री परेशान हैं ।रोजाना की इस समस्या के बावजूद न तो सम्बंधित विभाग इस ओर ध्यान दे रहा है और न ही पुलिस प्राशासन,जाम लगने के घंटो बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुचती हे जिससे सिथति और ख़राब हो रही है। झाँसी से खजुराहो जाने के लिए एक मात्र मार्ग जो की बरुआसागर से होकर जाता है जंहा बहुतायत में विदेशी सैलानी इस मार्ग से निकलते हे तो जिला मुख्यालय पर मऊरानीपुर से पहुचने का भी मार्ग है इसके अलावा मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिले के ओरछा का रास्ता बारिश के कारण अक्टूवर तक बंद रहने से यंहा जाने वाले राहगीरों के वाहन भी इसी मार्ग से निकलते हैं लेकिन पिछले दिनों से यंहा लगातार लग रहे जाम से लोगो का आना जाना दूभर हो गया है । जराय मठ की सकरी पुलिया जो की लोकनिर्माण निगम के अधीन है इस पुलिया से एक बार में एक ही वाहन निकल सकता हैं जब इस मार्ग पर अब वाहनों की रेलमपेल मची रहती है प्रशासन और सम्बंधित विभाग की उदासीनता से यंहा रोज लग रहे जाम के कारण फंस रही एम्बुलेन्स में मरीजों की जान सांसत में फस जाती है तो कई लोगो की ट्रेनें भी छूट रही है बेचारे राहगीर लचर व्यवस्था के चलते परेशान हो रहे हैं। मंगलवार की दोपहर को फिर एक बार सकरी पुलिया पर जाम लग गया जिससे दोनो ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई और जाम कई किलोमीटर तक लग गया जिससे वाहनों के पहिए थम गये।जाम लगने के कई घंटे के बाद भी मौके पर पुलिस के न पहुँचने से यंहा सिथिति और खराब हो जाती है सकरी पुलिया के अलावा यही हाल ग्राम लक्ष्मणपुरा के पास बबेड़ी नाला का हे यह पुलिया भी जर्जर हालत में हे तथा यंहा भी रोज जाम लगने से राजमार्ग की सिथिति ख़राब हो गई है । रोज लगने वाले जाम के बावजूद यंहा अब तक पुलिस व्यवस्था नहीं की जा रही है यदि इन दोनों पुलों पर पुलिस पिकेट लगा दी जाए जो मुस्तेदी से मौजूद रहकर इन पुलियो पर वाहनों को क्रम से निकाले तो जरूर राहत मिल सकती है वरना सुबह के निकले आप अपने गंतव्य पर कितने बजे तक पहुँच पाएंगे इसका कोई ठिकाना नहीं है।
-झाँसी से अमित जैन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।