आजमगढ़ – सऊदी अरब में रहकर नौकरी करने वाले आजमगढ़ के दो सगे भाइयों सहित तीन की निर्मम हत्या की खबर मिलने पर जनपद में सनसनी फ़ैल गई । उनका शव रविवार को सऊदी अरब पुलिस ने बरामद किया। यह सूचना जैसे ही मृतकों के घर पहुंची तो कोहराम मच गया। हालांकि घटना की स्थानीय प्रशासन के स्तर पर अभी पुष्टि नहीं हुई है। परिजनों ने जिस अरबी के यहाँ यह सभी काम करते थे उनपर हत्या करने का आरोप लगाया है। मृतकों में रौनापार थाना क्षेत्र के जमीन रसूलपुर गांव निवासी दो भाई शफकत (35) व शमीम (32) पुत्रगण शम्शुजोहा व जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के बासुपर निवासी फैयाज (40) पुत्र मसूद अहमद शामिल बताये जा रहे हैं । यह सभी रियाद में एक अरबी के यहां ड्राइवर का काम करते थे। हत्या की सूचना पर घर और परिवार तथा गांव में कोहराम मचा हुआ है। वैसे तो इसी घटनाक्रम में एक अन्य आजमगढ़ निवासी की मौत की भी खबरें हवा तैर रही हैं पर इसकी कहीं भी पुष्टि न हो सकी हैं।रौनापार थाना क्षेत्र के जमीन रसूलपुर गांव निवासी शफकत (40) व शमीम अहमद (36) पुत्र शमशुजोहा की रियाद सऊदी अरब में हत्या हो गई। दोनों सगे भाई हैं। इसके साथ ही जीयनपुर कोतवाली के बासूपार के रहने वाले फैयाज की भी हत्या हुई है। हत्या की सूचना पर घर और परिवार तथा गांव में कोहराम मचा हुई है।शफकत की पत्नी आरफा, पुत्री जोया (13), इजवा (10), पुत्र हमजा (4), शमीम की पत्नी रोबान, पुत्र वलीद (8), वजैफा (2), पुत्री हरीम (5) का रो-रोकर बुरा हाल है। परिवार के ही अब्दुल हफीज, मोहम्मद शौकत, शफकत, रफात, शमीम सभी भाई रियाद सऊदी अरब में रहते थे। सबसे बड़े भाई अबुल हफीज अब गांव पर खेती बारी करवाते हैं । शफकत और शमीम डेढ़ वर्ष पूर्व सऊदी गए थे। इनका परिवार भी यहीं गांव में रहता है। जीयनपुर कोतवाली के बासूपार के रहने वाले तीसरे मृतक फैयाज के 6 बच्चे हैं। जिसमें चार लड़की और दो लड़के हैं। आतिफ 19 वर्ष आज़का 15 , अक्सा 13 वर्ष.,राहिल 11 वर्ष,कायमा 6 वर्ष,अज़रा 4 वर्ष के है। पत्नी अहमदी का रो रो कर बुरा हाल है। इसकी जानकारी होते हुए सगे संबंधियों और रिस्तेदारों का आने जाने का ताता लगा हुआ है। लोग परिवार को ढांढस बधा रहे हैं। फैयाज द्वारा ही पूरे परिवार की परवरिश की जा रही थी। घर में कोहराम मचा हुआ है। बताया जा रहा है शफकत 10 दिन पहले पहले अरबी मालिक के यहां काम का हिसाब करने गया था। लेकिन दो तीन दिन तक वापस नही आये तो इनका मोबाइल पर लोंगो ने फोन मिलाया तो नही मिला। फिर चिंतित हुए उनके छोटे का छोटा भाई शमीम अहमद ने अपने मित्र फैयाज के साथ उक्त अरबी के यहां पता लगाने गया लेकिन वह लोग भी वापस नही लौटे और इनका भी मोबाइल स्विच ऑफ हो गया। तीनो को लापता पा कर वहीँ पर शफकत के एक अन्य भाई शौकत ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज किया पर सक्रियता नहीं दिखाई तो दूतावास से सम्पर्क किया गया , वहां से दबाव पड़ा तो पुलिस ने रविवार को 03 शव बरामद किये। सूचना है के अरबी मालिक समेत 11 लोग भी पुलिस हिरासत में हैं। बताया जा रहा हैं की शवों की स्थिति ख़राब है और डीएनए जांच की भी आवश्यकता पड़ सकती है। इधर घर पर फ़ोन से सूचना मिलने पर कोहराम मच गया है। जिले भर में दिन भर इसकी चर्चा होती रही।
रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़