सईद सैफी बसपा छोड़ सपा मे शामिल, अल्पसंख्यक सभा के बने जिला सचिव

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। उत्तर प्रदेश मे विधानसभा चुनाव से पहले नेताओं व कार्यकर्ताओं की दल बदली भी शुरू हो गई है। रविवार को बसपा से नगर पंचायत का चुनाव लड़ चुके हाजी सईद सैफी निवासी मोहल्ला सराय फतेहगंज पश्चिमी सपा में शामिल हो गए। रविवार को समाजवादी पार्टी के अल्पसंख्यक सभा के जिलाध्यक्ष असलम व मीरगंज विधानसभा अध्यक्ष सुरेश गंगवार के नेतृत्व मे शेरगढ़ स्थित पंढेरा फार्म पर पूर्व विधायक सुल्तान बेग ने बसपा के हाजी सईद सैफी को सपा की सदस्यता दिलाई। इस दौरान सुल्तान बेग ने कहा कि नेताओं के पार्टी के साथ आने से हमारी ताकत बढ़ेगी। आगामी विधानसभा चुनाव मे सपा सरकार बना रही है। हाजी सईद सैफी ने कहा कि प्रदेश की जनता भाजपा की सरकार से परेशान हो चुकी है, किसानों की अनदेखी करने वाली सरकार को जनता चुनाव में जवाब देगी। वही अल्पसंख्यक के जिलाध्यक्ष ने सैफी को अल्पसंख्यक का जिला सचिव बनाया। इस अवसर पर अकरम खान, मुस्तफा बेग, मुसरत बेग, गुड्डू खान आदि मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।