कानपुर-आज जय नारायण विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज में उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान द्वारा बाल्मीकि जयन्ती के उपलक्ष में सांस्कृतिक गीत, संभाषण, संस्कृत अंताक्षरी संस्कृत प्रतिभा प्रदर्शन आदि प्रतियोगिता आयोजित हुई। जिसमें मुख्य अतिथि महेश कुमार गुप्ता जिला विद्यालय निरीक्षक कानपुर थे कार्यक्रम की अध्यक्षता अशोक कुमार गुप्ता मण्डलीय उप निरीक्षक संस्कृत पाठशाला कानपुर ने किया कार्यक्रम का संचालन डॉ योगेश मिश्र ने किया|
संस्कृत को बढ़ावा देने के लिये इस प्रकार के कार्यक्रम संस्थान द्वारा किया जा रहे हैं| यह तो केवल जिले स्तर की प्रतियोगिता थी अब आगामी 22 अक्टूबर को मण्डलीय प्रतियोगिता होगी जिसमें विजेता छात्र पुरस्कार रूप में धन राशि प्राप्त करेंगें | प्रथम पुरस्कार 5100 ,द्वितीय 3100 ,तृतीय 2100 और सान्त्वना पुरस्का भी हैं।
– प्रदीप दीक्षित कानपुर