वाराणसी/राजातालाब- संविधान दिवस के अवसर पर निर्माण श्रमिकों, असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना तथा लघु व्यापारियों के लिए प्रधानमंत्री लघु व्यापारी मानधन योजना (एनपीएस ट्रेडर्स) में नामांकन शिविर का आयोजन श्रम विभाग के ओर से आराजी लाइन ब्लॉक सभागार में मंगलवार को आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत खंड विकास अधिकारी दिवाकर सिंह ने विभिन्न विभागों के उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को भारत के संविधान की शपथ दिलाकर किया। इस अवसर पर बाल विकास परियोजना विभाग, आशा वर्कर, रोजगार सेवक, सफाई कर्मी, मनरेगा व निर्माण श्रमिक, स्वयं सहायता समूह, आगनबाड़ी कार्यकर्ती आदि उपस्थित थे। श्रम प्रवर्तन अधिकारी एसके सिन्हा ने बताया कि श्रमिकों के पंजीकरण के उपरांत श्रम विभाग द्वारा संचालित 17 योजनाओं का लाभ निःशुल्क प्राप्त कर सकेंगे मानधन योजना के अंतर्गत नामांकित श्रमिकों एवं लघु व्यापारियों को 60 वर्ष की आयु पूर्ण करने के पश्चात रुपया 3000 प्रतिमाह पेंशन प्राप्त करेंगे। इस अवसर पर एडीओ पंचायत रविन्द्र कुमार सिंह, प्रभारी सीडीपीओ सरला साहनी, सीएससी संचालन रविन्द्र कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमार गुप्ता, सुभाष प्रधान, बिरजू, रामचंदर, सविता, राहुल देव, बिंदु यादव, सरिता, नीला आदि लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्टर:-महेश पाण्डेय के साथ (राजकुमार गुप्ता) वाराणसी