संविधान दिवस पर बहुजन जागृति महासम्मेलन का किया गया आयोजन

ग़ाज़ीपुर – संविधान दिवस के मौके पर आज ढढनी गाँव स्थित चंडी मां मन्दिर के पास बहुजन जागृति महासम्मेलन का आयोजन किया गया ।जिसमें बाबा साहेब डाक्टर भीमराव अंम्बेडकर के द्वारा देश व विश्व में उनके द्वारा किए गये योगदान पर चर्चा की गई ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि यादव शक्ति पत्रिका के संम्पादक राजवीर सिंह यादव रहे ।इस महासम्मेलन में भारी संख्या मेंं महिला पुरूष जमें रहे। इस मौके पर बोलते हुए मुख्य अतिथि राजवीर सिंह ने कहा कि बाबा साहेब एक व्यक्ति नहीं एक क्रान्ति थे ।आज हमें उनके बताए गये रास्तों पर चलने का है, उन्हीं की बदौलत आज संविधान की बदौलत समाज में तमाम तरह के अधिकार मिले है ।कहा कि आज के ही दिन 26 नवंबर 1949 को देश में संविधान लागू किया गया था। आह्वान किया कि समाज से बुराई को उखाड फेकें, विशेषकर उन्होंने कमजोर तबके के लोगों का आह्वान किया कि अपने अधिकार पहचाने अधिकार मागनें से नहीं छीनने से मिलता है । वहीं विशिष्ट अतिथि भारतीय पिछडा शोषित संगठन के प्रदेश अध्यक्ष श्रीराम मौर्य ने कहा कि यह मनुवादी सोंच पाले सरकारों को जड से उखाड फेके। इस महासम्मेलन को जे एन यू दिल्ली की डाक्टर मुन्नी भारती, भू वैज्ञानिक भारत सरकार सरविंद राम आदि लोगों ने भी संम्बोधित किया ।इस मौके पर ग्राम प्रधान गुड्डू यादव, मदन यादव, श्लोक कुमार, अरूण कुमार यादव,गौतम कुमार, वालिस्टर बौद्ध, वालेश्वर राम,गुलाब, मोहम्मद सिकंदर, संजय कुमार, रामदत्त, अजय राज,जामवंत कुमार, पारसनाथ, लालचंद राम,बृजमोहन अशोक कुमार, कवीन्द्र आदि भारी संख्या में महिला पुरूष मौजूद रहे ।कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान गुड्डू यादव व संचालन श्लोक कुमार ने किया ।

रिपोर्ट-:प्रदीप दुबे गाजीपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।