मध्यप्रदेश/तारादेही- ग्राम पंचायत सारसबगली एवं समनापुर में बिजली विभाग द्वारा संबल योजना के तहत शिविर लगाया गया जिसमें बीस लाख रुपए के बिजली बिल माफ किए गए पंचायत के अंतर्गत आने वाले सभी ग्रामों के उपभोक्ताओं ने सुबह दस बजे से शाम 6 बजे तक कैंप में आधारकार्ड पंजीयन राशन कार्ड ले जाकर अपने बिजली बिल माफ कराए दोनों ग्रामों के कैंप में579 उपभोक्ताओं के बिजली बिल माफ किए गए योजना के तहत पंजीकृत श्रमिकों के लिए मुख्यमंत्री सरल योजना एवं बीपीएल हितग्राहियों के लिए मुख्यमंत्री बकाया बिल माफी के तहत जून 2018 तक के बकाया बिल माफ किए गए ।इस संबंध में जेई रोहित जैन ने बताया कि जिन लोगों के असंगठित श्रमिक कार्ड बने हुए हैं उनका बिजली बिल माफ किया गया है साथ ही बीपीएल कार्ड धारकों का भी बिल माफ हुआ है कैंप में मुख्यमंत्री सरल योजना के तहत 247 एवं मुख्यमंत्री बकाया बिजली बिल माफी के तहत232 उपभोक्ताओं के बिल माफ किए गए हैं।
—————————————-
अब हर महीने 200 रुपए बिल आएगा।
—————————————-
उन्होंने कहा इसके बाद जुलाई से श्रमिकों का प्रतिमाह बिल 200 रुपए आएगा इससे ज्यादा बिल आने पर भी 200 रुपए जमा किए जाएंगे।इस दौरान बिजली विभाग के श्याम बिहारी दुबे संदीप घोषी ठाकुर देवेंद्र पटेल अरुण पाल पवन केवट एवं ग्राम के सरपंच प्रमोद संतोष पटेल कृपाराम यादव आदि मौजूद रहे।
– विशाल रजक,मध्यप्रदेश
संबल योजना के तहत विभाग ने शिविर लगाकर किये बीस लाख के बिजली बिल माफ
