बरेली। पिता ने अपनी ही बेटी के ससुरालियों पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। उनका आरोप है कि ससुराल वाले उनकी बेटी के लिए दहेज में कार की मांग को प्रताड़ित करते थे। मांग पूरी नही होने पर ससुराल वालों ने उनकी बेटी को गलत दवाई खिलाई जिसकी वजह से इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने दहेज हत्या मे मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ातल शुरू कर दी है। परिजनों ने मामले को संदिग्ध बताते हुए विवाहिता के शव का पोस्टमार्टम कराने की बात कही। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अब विवाहिता की मौत का राज पोस्टमार्टम के बाद ही खुल सकेगा। जानकारी के मुताबिक थाना बारादरी क्षेत्र के हरूनगला निवासी जिस समय प्रतीक्षा की शादी हुई श्यामगंज साई मंदिर के सर्वाकार पंडित सुशील पाठक ने 10 जनवरी, 2020 को अपनी 21 वर्षीय बेटी प्रतीक्षा पाठक का विवाह जोगी नवादा निवासी नीरज मिश्रा से कराया था। सुशील पाठक का आरोप है कि शादी के कुछ महीनों बाद ही प्रतीक्षा का पति नीरज मिश्रा, सास नीलम उर्फ गुड्डी, और जेठ पंकज उनकी बेटी के लिए दहेज को प्रताणित करने लगे। मगर वह सब सहती रही। मगर 16 फरवरी, 2022 को तानों की वजह से उसकी तबियत बिगड़ने लगी। सुशील पाठक का आरोप है कि जब उन्होंने बेटी के इलाज के लिए परिवार वालों पर दबाव बनाया तो उन्होंनें किसी तरह से पीलीभीत रोड पर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। मगर वह उसकी जबरन छुट्टी कराकर घर ले गए। जिसके बाद उन्होंने उनकी बेटी को गलत दवा खिला दी। जिससे उसकी तबियत और ज्यादा बिगड़ने लगी और एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। हालांकि पुलिस ने मामले में दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। चर्चा है कि जिस समय प्रतीक्षा की शादी हुई थी। उस समय ससुराल पक्ष ने काफी हंगामा काटा था। जिसको लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। प्रतिक्षा की मौत को लोग अलग-अलग वजह बता रहे है।।
बरेली से कपिल यादव