संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत के बाद हुआ हंगामा

आजमगढ़- आज़मगढ़ के अतरौलिया थाना क्षेत्र के ग्राम सदन पट्टी में संदिग्ध परिस्थिति में विवाहिता की ससुराल में मौत के बाद हंगामा हो गया है। पुलिस शव लेकर थाना आयी तो लोगों ने शव को छीन लिया। शव को लेकर आजमगढ़ लखनऊ राजमार्ग पर आकर जाम लगा दिया। परिजनों का आरोप है कि विवाहिता की हत्या की गयी है जबकि पुलिस मामले को आत्महत्या बताने में जुटी है। इस पर भी अड़ गए कि अब मुकदमा थाना पर नहीं बल्कि हाईवे पर दर्ज होगा। सूचना पर पहुंचे एसडीएम व सीओ बूढ़नपुर ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई का भरोसा दिया तब जा कर जाम समाप्त हो सका। मुकदमा हाईवे पर ही लिखा गया। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने बताया कि तहरीर मिलने पर 6 के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और पति समेत दो को गिरफ्तार कर लिया गया है। कप्तानगंज थाना के चुमकुनी निवासी रामउजगीर ने अपनी बेटी प्रियंका की हिंदू रीति-रिवाज से 6 महीना पूर्व ही अतरौलिया थाना के सधनपट्टी निवासी ओम प्रकाश से शादी की थी। जिसमें लड़की पक्ष को अपनी क्षमता के अनुसार दहेज़ दिया था। मायके पक्ष का आरोप है कि ओमप्रकाश आए दिन एक लाख रूपये की मांग करता था लेकिन गरीब होने के कारण विवाहिता के परिजन उसकी मांग पूरी नहीं कर पा रहे थे। कल शाम को रामउजगीर को ओम प्रकाश से सूचना मिली कि उनकी लड़की की तबीयत बहुत खराब है। जब मायका से लोग विवाहिता के ससुराल पहुंचे तो अपनी लड़की को मृत पाया। लोगों ने थाना प्रभारी अतरौलिया को सूचना दिया। थाना प्रभारी राकेश कुमार सिंह विवाहिता के शव के साथ ही ओमप्रकाश राजभर, उसके पिता राम शब्द को थाने ले आई। ससुराल वालों के अनुसार लड़की ने फांसी लगाकर आत्महत्या की थी। मायके पक्ष के लोगों के अनुसार पुलिस भी आत्महत्या की बात कहने लगी। घटना के बाद आक्रोशित मायका पक्ष के सैकड़ों लोगों ने शव को उठाकर आजमगढ़ लखनऊ मार्ग पर केसरी तिराहे पर जाम लगा दिया। पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद का नारा लगाते हुए अभियुक्त के खिलाफ एफआईआर दर्ज करके सख्त सख्त कार्रवाई की मांग करने लगे। इसी को देखते हुए थाना प्रभारी व कई थाने की पुलिस को बुला लिया। मौके पर एसडीएम बुढ़नपुर इंद्रभान तिवारी, तहसीलदार अम्बिका चौधरी, क्षेत्राधिकारी रामजन्म समेत कई थानों की फोर्स पहुँच गयी। लड़की पक्ष को समझा कर जाम समाप्त करने की कोशिश की गयी जबकि लड़की पक्ष के लोग थाने पर शव को न ले जाने की मांग पर अड़े रहे। तिराहे पर ही कार्रवाई की मांग की। थाना प्रभारी अतरौलिया राकेश कुमार सिंह ने तिराहे पर ही कार्रवाई की जिसमें अपराध संख्या 239/18 धारा 498A, 304B 3/4 डी पी एक्ट ओमप्रकाश, राम शब्द, अरविंद राजभर समेत 6 के नामजद एफआईआर दर्ज किया और ओम प्रकाश और राम शब्द को गिरफ्तार करके अरविंद राजभर की की तलाश जारी है। शव को पुलिस द्वारा कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *