बरेली। जनपद मे मलेरिया, डेंगू जैसी खतरनाक बीमारियों पर नियंत्रण के लिए चल रहे विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान और दस्तक अभियान में जिला लड़खड़ा गया है। इससे जिला रैंकिंग में गिरकर अब तक की सबसे खराब पायदान पर पहुंच गया है। प्रदेश में बरेली 70वें स्थान पर पहुंच गया है। जिले की रैंकिंग बीते 10 दिनों में ही 50 से लुढ़ककर 70 पर पहुंच गई है। इसकी बड़ी वजह गांव में साफ-सफाई का न होना और फॉगिंग अभियान में लापरवाही है। गिरी रैंकिंग पर शासन ने अभियान में सुधार लाने के निर्देश दिए है। शासन के निर्देश पर एक अप्रैल से विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान और 10 अप्रैल से दस्तक अभियान चलाया जा रहा है। शुरूआत से ही जिले में अभियान की स्थिति खराब रही है। स्वास्थ्य विभाग समेत अन्य सरकारी विभागों ने अभियान के प्रति गंभीरता नहीं दिखाई। इसका परिणाम यह रहा कि अभियानों को लेकर बरेली की रैंक लगातार गिरती जा रही है। बीते 25 अप्रैल को शासन की तरफ से जारी रिपोर्ट में बरेली जिला 70वें स्थान पर पहुंच गया है जबकि 10 दिन पहले ही बरेली की प्रदेश में 50वीं रैंक थी।।
बरेली से कपिल यादव