संचारी रोग नियंत्रण के लिए क्षेत्रीय विधायक ने हरी झंडी दिखाकर रवाना की गाड़ी

सीतापुर/ बिसवां- प्रदेश सरकार द्वारा स्वास्थ्य योजनाओ व संचारी रोगों की रोकथाम के लिए गावो गावो तक विभिन्न रोगों की रोकथाम के लिए एम्बुलेंस वैन को क्षेत्रीय विधायक महेंद्र सिंह यादव व स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ अमित कपूर ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।संचारी रोगों में डेंगू,मलेरिया,चिकनगुनिया,दिमागी बुखार के प्रति लोगो को जागरूक किया जायेगा और गाँवो मे साफ सफाई के प्रति लोगो को जागरूक किया जायेगा।यह अभियान 31 जुलाई तक प्रत्येक गावो मे चलाया जाएगा।और आशा बहुए भी प्रत्येक गाँवो मे जाकर गांव के प्रत्येक दरवाजे पर दस्तक देकर लोगो को जागरूक करेंगी।क्षेत्रीय विधायक महेंद्र सिंह यादव ने कहा कि सरकार की मंशा के अनुरूप लोगों को ज्यादा से ज्यादा स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ दिलवाना ही मुख्य लक्ष्य है।उन्होंने इस मौके पर आयुष्मान योजना के तहत कार्ड वितरित किये और अस्पताल परिसर में बृक्षारोपण भी किया।इस दौरान डॉ अमित कपूर,डॉ कैलाश चन्द्र, डॉ सुमित मेहरोत्रा,डॉ पंकज अग्रवाल,सुपरवाइजर मुरली मनोहर त्रिवेदी,राजीव रंजन शुक्ल,शैल कुमारी,रीता अवस्थी,मंजू मिश्र सहित काफी संख्या मे अस्पताल प्रसासन मौजूद रहा।

रामकिशोर अवस्थी
सीतापुर ब्यरो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।