संचारी रोग नियंत्रण अभियान का विधायक डॉ डीसी वर्मा ने प्राथमिक विद्यालय कैंपस में किया शुभारंभ

बरेली /फतेहगंज पश्चिमी -संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारंभ मीरगंज के विधायक डॉ डीसी वर्मा ने उनासी के प्राथमिक विद्यालय कैंपस में किया ।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सत्येंद्र कुमार मुख्य चिकित्सा अधिकारी श्री शुक्ला भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में जिला क्षेत्र की सभी एएनएम आशा आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को भी बुलाया गया। संचारी रोग नियंत्रण अभियान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक डॉ डीसी वर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार गांव में संक्रामक रोग न फैले इस दिशा में ठोस कदम उठा रही है। संचारी रोग अभियान भी इसी कड़ी का एक हिस्सा है। उन्होंने कहा गांव वालों की यह जिम्मेदारी है कि वह घर के आस-पास गंदा पानी कट्ठा ना होने दें मच्छरों के बैठने के लिए घास गंदगी ना होने दे। हमारे घरों में गन्दा पानी घास को न होने दे गांवों में किसानों के घर कीटनाशक दवाओं का प्रयोग खेतों में होता है उसे अपने आस पास भी छिड़काव कर दे जिससे घास खत्म हो जायेगी वहाँ के बीमारी पैदा करने वाले कीड़े मकोड़े मक्खी मच्छर भी खत्म हो जाएंगे इससे बीमारी से बचाव होगा उन्होंने ग्राम पंचायत अधिकारी से भी कहा कि हर गांव में फॉगिंग मशीन भेज कर गांवों में फॉगिंग कराये।और लगातार गांव-गांव स्वास्थ विभाग की टीमें जाएंगी और लोगों को जागरूक करेंगी ।मुख्य चिकित्सा अधिकारी श्री शुक्ला ने कहा कि संक्रामक रोगों पर नियंत्रण के लिए संचारी रोग अभियान कि आज शुरुआत गांव उनासी में आयोजित इस कार्यक्रम के माध्यम से की गई है उन्होंने कहासंचारी रोगों के अंतर्गत मलेरिया, डेंगू, फाइलेरिया, चिकनगुनिया और दिमागी बुखार आते हैं। इनसे बचाव के लिए साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें और अपने घरों व आसपास पानी को एकत्र नहीं होने दें। सप्ताह में एक दिन अपने घरों के कूलर, फ्रीज तथा घरों की छतों पर रखे बर्तनों को साफ करना चाहिए। रात में सोते समय मच्छरदानी आदि का प्रयोग अवश्य करें।गांव में झोलाछाप डॉक्टर से कतई इलाज न कराएं नजदीक के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर इसकी जानकारी दें। इस अवसर पर मॉडल प्राइमरी स्कूल उनासी की अध्यापिका ने स्कूल के बच्चों को साथ लेकर संचारी रोग नियंत्रण अभियान के संदर्भ में गांव में एक रैली भी निकाली रैली स्कूल के बच्चो व आंगनबाड़ी एवं आशाओं के द्वारा रैली निकाल लोगों को संचारी रोगों के प्रति जागरूक किया गया है।रैली को क्षेत्रीय विधायक डॉ डी सी वर्मा एवं सीएमओ ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।मुख्य विकास अधिकारी सत्येंद्र कुमार विधायक डॉ डीसी वर्मा मुख्य चिकित्सा अधिकारी विनीत शुक्ला उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अशोक कुमार जिला मलेरिया अधिकारी डीआर सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर संचित शर्मा विधायक प्रतिनिधि संजय चौहान सीडीपीओ इंदिरा फिर माल सहायक विकास अधिकारी पंचायत इंद्रपाल गंगवार पंचायत अधिकारी मोर पाल गंगवार लबलेश गंगवार आंगनवाड़ी कार्यकत्री आशा व गांव के लोग मौजूद थे।

– बरेली से सौरभ पाठक की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *