बरेली- श्री गणेश उत्सव शोभायात्रा कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने के लिए आज एक बैठक अग्रवाल धर्मशाला श्यामगंज पर सम्पन्न हुई।
बैठक की अध्यक्षता राजू खंडेलवाल ने की ।इस दौरान उन्होंने कहा कि यह 38 वीं शोभा यात्रा 31 अगस्त 22 को सिविल लाइन हनुमान मंदिर से शुरू होगी, पांच दिवसीय कार्यक्रम होगा। सारा हिंदू समाज भाग ले ऐसा प्रयास किया जाएगा। जीवंत सुंदर झाकियां शोभा यात्रा में शामिल होंगी।बैठक में संरक्षक योगेंद्र खड़ेलवाल,रवि अग्रवाल,सुरेश वर्मा, सुशील खंडेलवाल, राजीव बूबना, के के शर्मा,मोहन खंडेलवाल, सुनील गुप्ता, पराग अग्रवाल,पवन जायसवाल,सौरभ मेहरोत्रा, अभिषेक गौड़, मनोज खंडेलवाल,रमेश खंडेलवाल, कौशल सारस्वत,सुनील खंडेलवाल, अनिल कुमार अन्नी, कमल गोयल ,गजेंद्र पांडे ,गिरीश अग्रवाल ,जितिन , प्रथमेश गुप्ता आदि सद्स्यों ने भाग लिया। संचालन अजय राज शर्मा महामंत्री श्री गणेश उत्सव समिति ने किया।