बरेली। श्री राधारानी ट्रस्ट के तत्वावधान में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा से पूर्व निकली भव्य कलश यात्रा निकाली गई। यात्रा का जगह जगह फूल बरसाकर स्वागत किया गया। यात्रा में बिथरी विधायक, व महिलाएं कलश लेकर चल रहीं थीं।
प्रभात नगर सोमनाथ मंदिर से शुरू हुई कलश यात्रा का शुभारंभ विधायक राजेश कुमार मिश्रा पप्पू भरतोल उनकी पत्नी सुनीता मिश्रा ने सर पर कलश रखकर किया। उनके पीछे सेकड़ों महिलाएं कलश लेकर चल रही थी। साथ ही सेकड़ो गणमान्य नागरिक व्यापारी आदि भी शामिल रहे।
कलश यात्रा प्रभात नगर आरम्भ होकर गाँधी नगर, नेहरू नगर, धर्मकांटा चौराहा , अशोक नगर होते हुए श्री त्रिवटी नाथ मंदिर कथा स्थल पर पहुंची। कथा स्थल पर कलश स्थापना के बाद यात्रा को विश्राम दिया गया। इन सभी कलश की सज्जा मनमोहन अग्रवाल ने की।
श्रीमद भागवद कथा के प्रथम अध्याय में जया किशोरी जी के श्रीमुख से शुकदेव जी की कथा के साथ व्यहारिक जीवन में संगत का असर और अमृत कथा का मधुर वाणी से वर्णन किया आज की कथा के यजमान विष्णु अग्रवाल जी निर्मल रिसॉर्ट वाले और सीताराम रामदयाल मोहता जी रहे ट्रस्ट की ओर से मुख्य संयोजक विधायक पप्पू भरतौल जी ने उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया इस अवसर पर विभाग संचालक के सी गुप्ता प्रचारक आनंद जी और विक्रांत जी के साथ
राधारानी ट्रस्ट के अध्यक्ष राम सेवक विक्की भरतौल,ईशान ईशू, पकज अग्रवाल,संजोयक विष्णु अग्रवाल, राम दयाल मोहता जी, परवीन गोयल,पार्थ सक्सेना नवीन गोयल,अतुल भारद्वाज अनुपम रेकरिवाल, संजीव अग्रवाल,अश्वनी अग्रवाल, मोनू झावर, अजयराज शर्मा, अनिल सक्सेना अमित भारद्वाज सहित सेकड़ो श्रद्धालु मौजूद रहे।