श्रीकृष्ण जन्माष्टमी उत्सव में प्रवचन सुनने उमड़ी भीड़

बिहार- छपरा जिला के नयागांव थाना क्षेत्र अंतर्गत महदलीचक एलसीटी घाट स्थित महावीर मठ पर भगवान् श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर, आयोजित सात दिवसीय संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा का छठा दिन वृदावन से आई मानष पुत्री सुश्री पुष्पांजलि ने शुक्रवार को अपने प्रवचन में, भगवान श्रीकृष्ण और गोपियों के संबंध में कथा सुनाते हुए श्रीकृष्ण के अद्भुत रासलीलाओं का वर्णन की। कथा में पुष्पांजलि ने बताई की जब श्रीकृष्ण गोकुल वृदावन में रासलीला करते थे तो सारा गोकुल और वृदावन कृष्णमय दिखने लगता था श्री कृष्ण के चरित्र चिंतनीय है। वही भगवान् श्रीकृष्ण के भिन्न -भिन्न अवतार के संबंध मे विस्तार से जानकारी देते हुए प्रवचन सुनने आये उपस्थित सभी श्रद्धालुओं को अपने मधुर वाणी से भाव विभोर कर दी।उनकी प्रवचन सुनकर पंडाल में बैठे हजारों महिलाये तथा पुरुषों ने राधेकृष्णा का जयकारा लगाते हुए झुमने पर मजबूर हो गए।इस मौके पर विशेष रूप से ग्राम विकास फाउंडेशन के अध्यक्ष ठाकुर अमरेन्द्र सिंह, सचिव जयप्रकाश सिंह, कोषाध्यक्ष रंजन प्रसाद सिंह,बच्चा सिंह, काशीनाथ सिंह, भाजपा मंडल महामंत्री रवि रंजन सिंह (सोनु ),विनोद सिंह, रवींद्रनाथ सिंह,रघुराज सिंह,ठाकुर संजीव कुमार, डॉ सच्चिदानंद सिंह तथा गोपालपुर महदलीचक, वाजितपुर, शेखड़ूमरी, चतुरपुर सहित कई गांवों के ग्रामीण एवं आयोजन कमिटी के सभी सदस्य मौजूद थे।
– नसीम रब्बानी पटना बिहार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।