श्रावस्ती – श्रावण माह के पहले दिन शानिवार को शहर से लेकर गांव तक के शिवालयों पर शिव भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी।श्रद्धालुओं ने बेलपत्र, गंगा जल एवं दुग्ध से शिवलिंग का अभिषेक किया।इस मौके पर सिरशिया के विभूतिनाथ मंदिर पर भजन कीर्तन का भी आयोजन किया गया।
पूरा दिनजिले भर के शिवालय ॐ नमः शिवाय और बम बम भोले के जयकारे गुंजायमान रहे।इस दौरान शिवालयों में विशेष रूप से पूजा अर्चना और अनुष्ठान हुए।मंदिरो को आकर्षक ढंग से सजाया गया।भगवान शिव का विशेष श्रृंगार किया गया।शिव भक्तों ने पहले जलऔर फिर दूध ,दही,घी, शहदऔर गंगाजल से अभिषेक किया।श्रद्धालुओं ने बेलपत्र ,आक, धतूरा, पुष्प ,तिल, भांग ,कमल गट्टा से भगवान शंकर की आराधना की और उन्हें मोली,तिलक चंदन अर्पित किया।विभूतिनाथ शिव मंदिर में सुबह से ही शिव भक्तों ने अपने आराध्य का अभिषेक कर आराध्ना शुरू कर दी।इसके अलावा इकौना के बनिनाथ महादेव मंदिर गिलौला के सदाशिव मंदिर आदि शिवालयोंमें जय भोले नाथ के जयकारे लगे ।भक्तजन लंबी कतार में लगकर पूजा अर्चना की और घर परिवार की शुख समृद्धि की कामना की।इस दौरान मंदिर में आने वाले शिव भक्तों की भारी संख्या के मद्देनजर मंदिरो में व्यापक तैयारिया कीगई ।सावन में मंदिरो उमड़ने वाली भीड़ के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
– अंकुरमिश्र, अंतिम विकल्प न्यूज़ ,श्रावस्ती