हरदोई – मुंबई से लखनऊ जा रही श्रमिक एक्सप्रेस आज हरदोई ज़िले के सण्डीला रेलवे स्टेशन के नज़दीक रुकी, यहां तकरीबन 1 घण्टे तक के बरौनी फाटक पर ट्रेन रुकने के बाद यात्रियों में खासा रोष देखने को मिला, यात्रियों ने लगभग 1 घंटे से अधिक ट्रेन खड़े होने पर भारी रोष जताया।
इसके अलावा ट्रेन में सवार पसेंजर ने रेलवे इंतजामिया पर संगीन इल्ज़ाम लगाए है, यात्रियाँ ने बताया कि भीषण गर्मी में भी रेल प्रशासन द्वारा खानपान की कोई भी समुचित व्यवस्था नहीं की गई है। श्रमिक ट्रेन के रुकने पर स्वयं अपने खानपान की व्यवस्था कर रहे हैं।
ट्रेन को चले आज 4 दिन हो चुके हैं और रेल प्रशासन की अव्यवस्था के चलते ट्रेन में महिला बच्चे बुज़ुर्ग प्यास व भूख से बिलख रहे हैं।
एक यात्री ने बताया कि रेल प्रशासन की लापरवाही के चलते झांसी में एक मजदूर की मौत भी हो गई, उसके बाद भी रेल प्रशासन द्वारा अन्य श्रमिकों की ओर कोई भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
आशीष सिंह