पिंडरा/वाराणसी- फ़ुलपुर थाना क्षेत्र के भगौतीपुर गांव में ओडीएफ के तहत बने 8 शौचालय को पड़ोस गांव के दबंग किस्म के लोगों ने बीते रात्रि ढहा दिया। जिसपर पुलिस 8 लोगो के खिलाफ एससी/ एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया।
पुलिस को दिए तहरीर में भगौतीपुर निवासी बच्चेलाल निराला ने आरोप लगाया कि उसके गांव के दलित बस्ती के 8 लोगो का शौचालय का निर्माण गांव के बाहर स्थित पोखरे के समीप बना हुआ था।जिसे मंगलवार की रात्रि में पड़ोस के गांव गरखड़ा के लोगो ने अपनी जमीन बताते हुए ढहा दिया। इसकी जानकारी ग्रामीणों को हुई तो पुलिस को सूचना दी।सूचना पर पहुचे एएसपी/ थाना प्रभारी डॉ कौस्तुभ ने जांचोपरांत गरखड़ा के 8 लोगो के खिलाफ तहरीर के आधार पर धारा 147,323,504506 व एससी /एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया।
वही घटना को लेकर दोनों गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है।
रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय ब्यूरो चीफ वाराणसी मण्डल