पिंडरा/वाराणसी-फ़ुलपुर थाना क्षेत्र के बहुतरा गांव में शनिवार को दोपहर डेढ़ बजे विद्युत शार्ट सर्किट से लगी आग से चार बीघे की मड़ाई के लिए रखी गेहू की फसल जलकर राख हो गई।
बताया जाता है कि मानापुर निवासी रघुवर पटेल की बहुतरा गांव में खेत है। चार बीघा की गेहू की फसल काटकर रखी गई थी। जिसकी आज मड़ाई करनी थी।लेकिन दोपहर अचानक शॉर्ट सर्किट के चलते उसमे आग लग गयी। आसपास के लोग जब तक कुछ समझ पाते मड़ाई के लिए रखी पूरी फसल जलकर राख हो गई। पीड़ित किसान ने इसकी सूचना कंट्रोल रूम के साथ एसडीएम पिंडरा डॉ एन एन यादव को दी।
रिपोर्ट-महेश पाण्डेय(संजय गुप्ता)फूलपुर