बिहार – सासाराम में शेरशाह सूरी महोत्सव के सांस्कृतिक कार्यक्रमों के क्रम में देश-विदेश के नामी कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे । 21 मई को पहले दिन जहां एक ओर अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त चंडीगढ़ की सूफी गायिका डॉ ममता जोशी का कार्यक्रम है । वहीं दूसरी ओर बिहार की प्रसिद्ध लोकगीत गायिका डॉ नीतू कुमारी नवगीत बिहार की सांस्कृतिक पहचान के अनुरूप लोक गीतों की प्रस्तुति करेंगी । डॉ नीतू कुमारी नवगीत विशेष तौर पर महिला सशक्तिकरण और दूसरे सामाजिक विषयों से जुड़ें लोकगीतों के लिए विख्यात रही हैं । बिटिया है अनमोल रतन, स्वच्छता से सम्मान, बहंगी लचकत जाए सहित अनेक एल्बम में अपनी गायकी से ख्याति प्राप्त कर चुकी नीतू कुमारी नवगीत पहली बार सासाराम में अपना कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगी । प्रथम दिन पटना के नालंदा संगीत संस्थान के कलाकारों द्वारा लोक नृत्य की भी प्रस्तुति की जाएगी ।
-नसीम रब्बानी ,पटना/ बिहार