तहसील सम्भल को जिला मुरादाबाद से जोड़ने की हुई मांग

सम्भल – जिला संघर्ष समिति संभल के कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय मुद्दा उच्च न्यायालय में विचाराधीन होने के कारण और रमजान के मुबारक महीने को देखते हुए प्रत्येक सप्ताह होने वाले धरने के कार्यक्रम में परिवर्तन करते हुए इसके स्थान पर शहर के शंकर कॉलेज चौराहे पर एकत्र होकर जबरदस्त प्रदर्शन किया और नारेबाजी की और जिला मुख्यालय व जिला न्यायालय संभल में स्थापित करने की मांग की अन्यथा संभल तहसील को जिला मुरादाबाद से संबंधित किया जाए इस पर वक्ताओं ने बोलते हुए कहा कि संभल के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है आए दिन संभल में रिंग रोड नही होने के कारण जाम के हालात बने रहते हैं रिंग रोड का निर्माण आज तक शुरु नहीं किया गया तथा संभल जिला अस्पताल में कुछ बीमारियों के डॉक्टर की अभी तक व्यवस्था नहीं की गयी है इस के साथ जिला अस्पताल में डायलासिस मशीन लगाने की अनुमति नहीं दी गई जो कि संभल वासियों के साथ घोरअन्याय है हम प्रदेश सरकार से मांग करते हैं कि संभल की समस्याओं का समाधान शीघ्र से शीघ्र किया जाए प्रदर्शनकारियों में जमाल तुर्की, चौधरी रवि राज चाहल, राजकुमार सिंह, भूरा अल्वी, सैयद जमील उर रहमान, मोहम्मद हुसैन, आकिब, मुजीबुर्रहमान, रेखा वर्मा, स्वतंत्र सूर्यवंशी, युसूफ तुर्की, गौरव भटनागर, कमांडर अली, आसिफ रजा, चौधरी अमर सिंह, तसव्वर हुसैन, आदि मौजूद रहे
– सम्भल अंतिम विकल्प से सैय्यद दानिश की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।