शीशगढ़ में हुए ऑल इंडिया मुशायरे में उमड़ी भीड़

बरेली/शीशगढ- शीशगढ़ में सामुदायिक बारात घर मे हिन्दू मुस्लिम एकता के नाम पर आयोजित मुशायरा एवं कवि सम्मेलन में उमड़ी भीड़ ने शायरी का जमकर लुत्फ उठाया।
मुशायरे की सदारत कर रहे सपा नेता मीरगंज विधानसभा के पूर्व सपा प्रत्यासी हाजी गुड्डू ने कहा कि मजहब नही सिखाता आपस मे बैर रखना
हिंदी है हम बतन है हिन्दोस्तान हमारा
नैनीताल से आयी नाजिया ने अपने कलाम में यू कहा
मैं कैसे हार जाऊ नफरत फैलाने बालों से
सियासत शौक है उनका
मुहब्बत काम है मेरा
शायर आरिफ आजाद ने कुछ यूं बयान किया सबसे पहले आओ हम इंसान बने
मिलकर दीबार गिराए नफरत की
तब सपनो से प्यारा हिन्दुस्ता बने
इस मुशायरे के चीफ गेस्ट कांग्रेस के पूर्व सांसद प्रवीन सिंह ऐरन रहे मीरगंज के चेयरमैन इल्यास अंसारी मुराद बेग एडवोकेट सुरेश गंगवार मुशायरे के संयोजक आरिफ आजाद रहे शकील बजाज रियाज पेंटर अजहर मोहम्मद काशिफ फाजिल इदरीसी आरिफ इदरीसी ने अपना पूरा योगदान दिया
मुशायरे में दूर दराज से आये सायर तालिब हमीदी रामपुरी सुल्तान जहां निकहत मुरादाबादी मोइन आलम चमन बहेड़ी ने भी अपने कलाम पेश किए।
-मो0 अज़हर ,शीशगढ बरेली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *