शीशगढ़, बरेली। थाना शीशगढ़ क्षेत्र के धनेटा मार्ग पर तेज रफ्तार आ रहे ट्रक ने पीछे से दंपत्ति की बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही पति व एक बच्ची दूर जा गिरी और महिला के सड़क पर गिर गई। जिससे ट्रक ने महिला का सिर को कुचल दिया और महिला की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम को भेज घायलों को इलाज के लिए भेज दिया। आपको बता दें कि थाना शीशगढ़ क्षेत्र मे सोमवार की दोपहर थाना खजुरिया जिला रामपुर के गांव चंदुआ सराय के रामपाल अपनी पत्नी जमुना देवी उम्र 50 वर्ष और बीच में बैठे उनकी 8 वर्ष की धेवती अंशिका को बैठाकर थाना शाही के गांव बसई जा रहे थे। शीशगढ़ धनेटा मार्ग पर डैम बूंची मजार के निकट लगभग दो बजे के आस पास जैसे ही उनकी बाइक पहुंची तो शीशगढ़ की तरफ से तेज रफ्तार जा रहे ट्रक ने उनकी बाइक मे टक्कर मार दी। जिससे उनकी बाइक गिर गई और वह व उनकी धेवती अंशिका छिटक कर दूर जा गिरे। पत्नी जमुना देवी सड़क पर गिर गयी और ट्रक से महिला का सिर कुचलने से मौके पर ही मौत हो गई। जबकि रामपाल व बच्ची घायल हो गए। सूचना पर पंहुचे इंस्पेक्टर योगेश कुमार ने शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया। महिला की मौत की खबर पाकर परिवार में कोहराम मच गया।।
बरेली से कपिल यादव