मीरगंज के गांव हेमराजपुर मे वन विभाग ने बाघिन की तलाश मे उतारा ड्रोन, लगाया पिंजरा

मीरगंज, बरेली। थाना मीरगंज क्षेत्र के गांव गोरा हेमराजपुर मे दो किसानों पर हमला करने वाली बाघिन की लोकेशन ट्रेस करने को वन विभाग के अधिकारियों ने रामगंगा की कटरी में ड्रोन से कांबिंग की। कांबिंग मे ग्रामीण लाठी डंडे लेकर जंगल मे गए। क्षेत्रीय वन संरक्षक गांव पहुंचे। पुलिस और वन विभाग की टीम ने बाघिन के रूप मे मंडरा रहे खतरे के प्रति ग्रामीणों को अलर्ट कर दिया है। वन विभाग ने बाघिन पकड़ने को पिंजरा लगाया है। आपको बता दें कि मीरगंज के गांव हेमराजपुर के जंगल मे सिंचाई कर रहे धर्मपाल सिंह व चंद्रपाल मौर्य पर बाघिन द्वारा किए हमले की घटना से हड़कंप मचा हुआ है। सोमवार को क्षेत्रीय वन संरक्षक जावेद खां, रेंजर संतोष कुमार के साथ वन विभाग की टीम गांव पहुंच गयी। सीओ मीरगंज सुनील कुमार राय, एसओ दयाशंकर पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। वन विभाग व पुलिस अधिकारियों ने उस स्थान का निरीक्षण किया जहां कटरी में छिपी बाघिन ने किसानों पर हमला किया। अधिकारियों ने बाघिन की लोकेशन ट्रेस करने को कांबिंग की। कांबिंग में ग्रामीण लाठी डंडे लेकर वन विभाग की टीम के साथ रहे। बाघिन के दिखाई न देने पर अधिकारियों ने ड्रोन कैमरे से जंगल में कांबिंग की। अधिकारियों को बाघिन दिखाई नही दी। वन विभाग अचानक अक्रामक हुई बाघिन को पकड़ने की योजना पर काम कर रहा है। अधिकारियों ने ट्रैक्टर ट्राली भेजकर रबर फैक्ट्री में रखे पिंजरा गांव में मंगाया। वन कर्मचारियों ने वनगड़ की झांड़ियों के पास पिंजरा लगा दिया। वन विभाग की टीमें बाघिन की 24 घंटे निगरानी करेगी। जंगल में निगरानी करने वाली टीमों को बाघिन से बचाने को पीलीभीत से जाल वाला वाहन मंगाया है। जिससे बाघिन निगरानी करने वाले कर्मचारियों पर हमला न कर सके। वन विभाग एवं स्थानीय पुलिस ने ग्रामीणों को अलर्ट कर दिया है। एसओ दयाशंकर ने बताया ग्रामीणों को रामगंगा की कटरी में अकेले न जाने की हिदायत दी गई है। ग्रामीण बाघिन के पकड़े जाने तक खादर मे न जाएं। बहुत जरूरी होने पर ही समूह मे लाठी डंडे लेकर जाएं। बाघिन दिखने पर शोर मचाएं। शोर होने पर बाघिन भाग जायेगी। गांव के नजदीक दिखाई देने पर बाघिन को भगाने को आग जलाएं। वन विभाग के रेंजर संतोष कुमार ने बताया कि हेमराजपुर मे बाघिन को पकड़ने को जंगल में पिंजरा लगा दिया है। वन विभाग की दो टीमें बाघिन की 24 घंटे निगरानी रखेंगीं। बाघिन का ठिकाना ट्रेस करने को ड्रोन कैमरे की मदद ली जा रही है। वन विभाग ने ग्रामीणों के साथ जंगल में कांबिंग की। बाघिन के खतरे से ग्रामीणों का अलर्ट कर दिया है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।