शीतला देवी मंदिर प्रांगण में समाजसेवी मोहित जायसवाल ने पत्नी सहित किया 501 कन्याओं का पूजन

सीतापुर- बिसवां मे माँ दुर्गाष्टमी के अवसर पर मां शीतला देवी मंदिर प्रांगण में समाजसेवी मोहित जायसवाल और उनकी पत्नी श्वेता जायसवाल द्वारा विशाल कन्या पूजन का आयोजन किया गया जिसमें 501 कन्याओं का विधिवत पूजन अर्चन और भोजन कराया गया और उन्हें दक्षिणा और भेंट अर्पण की

सीतापुर के बिसवां मे माँ दुर्गाष्टमी के अवसर पर मां शीतला देवी मंदिर प्रांगण में समाजसेवी मोहित जायसवाल और उनकी पत्नी श्वेता जायसवाल द्वारा विशाल कन्या पूजन का आयोजन किया गया जिसमें 501 कन्याओं का विधिवत पूजन अर्चन और भोजन कराया गया और उन्हें दक्षिणा और भेंट अर्पण की।कन्या पूजन के पूर्व पंडित अजय मिश्रा द्वारा विधिवत हवन पूजन कराया और तदुपरांत पंडाल लगाकर जायसवाल दम्पति ने कन्याओं के चरणों को धुलकर उनकी विधिवत पूजा अर्चना कर विभिन्न पकवानों का भोज कराया ।इस मौके पर पीयूष शर्मा आशीष गुप्ता पीयूष मौर्य सीमा शुक्ला वीरेंद्र विक्रम सिंह आनंद मिश्रा पप्पू सिंह मनोज वर्मा बादल मौर्य रिंकू मौर्या दीपू रस्तोगी लकी श्रीवास्तव ज्ञानेंद्र कश्यप वांछित शर्मा अंशु रस्तोगी साहित्य मौर्य सरिता शुक्ला सुनीता अग्रवाल निधि सिंघल गप्पू पंडित के अलावा सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

– सीतापुर से रामकिशोर अवस्थी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *