शिविर लगाकर विधवा, वृद्धावस्था व दिव्यांग पेंशन को लिए गए आवेदन

*शिविर में जरूरतमंदों के बीच किया गया कंबल वितरण

वाराणसी/रोहनिया- आराजी लाईन ब्लाक परिसर में गणतंत्र दिवस के अगले दिन रविवार को आयोजित पेंशन शिविर में वृद्धा, दिव्यांग व निराश्रित विधवा पेंशन के पात्रों के आवेदन फार्म जमा किए गए। इसके लिए कई काउंटर बनाए गए थे। इन काउंटरों पर संबंधित गांवों के लेखपाल, एडीओ एस के के अलावा ब्लाक कर्मियों की तैनाती की गई थी।
ब्लाक परिसर में 119 वृद्धा, 11 विधवा, 15 दिव्यांग पेंशन के आवेदन फार्म जमा किए गए। शिविर का शुभारंभ आराजी लाइन ब्लाक प्रमुख नगीना सिंह पटेल ने किया। एडीओ समाज कल्याण प्रमोद कुमार, सुपरवाइजर प्रीति कुमारी, दिव्यांगजन विभाग से विनोद कुमार मौर्य, जिला प्रोबेशन कार्यालय सहायक राम सजीवन, ब्लाक कर्मी लिपिक जय प्रकाश पांडे, गोपाल सिंह, विनोद कुमार, राजस्व निरीक्षक रामेश्वर तिवारी समेत समस्त क्षेत्रीय लेखपाल उपस्थित थे के अलावा ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि डा. महेंद्र सिंह पटेल, पूर्व प्रधान मोहम्मद अनवर, सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमार गुप्ता, क्षेत्र पंचायत सदस्य संजीव सिंह, पचाई ग्राम प्रधान नंदलाल आदि ने सहयोग दिया।
इस दौरान शिविर में ब्लाक प्रमुख नगीना सिंह पटेल ने सभी अधिकारियों के साथ मिलकर शिविर स्थल पर ही पेंशन, से जुड़ी समस्याओं का निस्तारण किया तथा जो कार्मिक इस शिविर में अनुपस्थित रहे, उनके खिलाफ अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए। ब्लॉक से कोई पंचायत सचिव नहीं आया जिससे आवेदक इधर-उधर भटकते रहे।
जिसमें कड़ाके की ठंड में पहुंचे सैकड़ो लोग अव्यवस्थाओं के चलते भटकते रहे। दोपहर बाद दूरदराज से आये लोग मायूस होकर लौट गए।
शिविर में आराजी लाइन ब्लॉक प्रमुख नगीना सिंह पटेल प्रतिनिधि डॉ महेंद्र सिंह पटेल द्वारा जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया गया। जरूरतमंदों ने कहा कि कंपकंपाती ठंड में कंबल वितरण की यह योजना अत्यंत ही सराहनीय हैं।

रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय के साथ (राजकुमार गुप्ता) वाराणसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *