उत्तराखंड/पौड़ी गढवाल- हंस हस्पताल चमोलीसैंण सतपुली के सौजन्य से क्षेत्र पंचायत सदस्य कर्तिया बिनीता ध्यानी के आग्रह पर दो दिवसीय क्षेत्रीय नेत्र जाँच शिविर में बंजादेवी कर्तिया में दो सौ छब्बीस तथा खदरासी में अस्सी लोगों समेत कुल तीन सौ से अधिक लोगों के आंखों की जांच तथा 46 लोगों को मोतियाबिंद आपरेशन के लिए रेफर किया गया है! दूसरे दिन के शिविर माँ बन्जादेवी मन्दिर परिसर बंजादेवी कर्तिया में सुबह नौ बजे से एक बजे तक तथा दो बजे से चार बजे तक राप्रावि खदरासी में लोगों ने शिविर का लाभ लिया!
शिविर दल के सदस्यों में मनीष बिष्ट, डा रोहित, विवेक भण्डारी के साथ डा अम्बिका प्रसाद ध्यानी, दीपक गुसाईं मिंटू व अनीता देवी ग्राम पंचायत प्रधान खदरासी ने सहयोग किया !!
शिविर के दूसरे दिन तीन सौ दस लोगों क आंखों की हुई जांच…
