शिवसेना के संस्थापक बाला साहब ठाकरे के जीवन पर आधारित फिल्म ठाकरे आजमगढ़ की भूमिका

आजमगढ़ – शिवसेना के संस्थापक बाला साहब ठाकरे के जीवन पर आधारित फिल्म ठाकरे इन दिनों खूब चर्चा में है। खास तौर पर इस फिल्म के डायलाग सिनेमा घरों में खूब तालियां बटोर रहे हैं। ये डायलाग किसी और ने नहीं बल्कि आजमगढ़ के मनोज यादव ने लिखे हैं। वहीं मुख्य किरदार निभाने वाले नवाजुद्दीन सिद्दीकी मुजफ्फर नगर के हैं। यूपी के इन दो भइयों ने मिलकर ठाकरे की बायोपिक में चारचांद लगा दिए हैं।इस बायोपिक का निर्माण राज्यसभा सांसद व शिवसेना के नेता संजय राउत ने किया जबकि निर्देशन अभिजीत पांसे ने किया है। फिल्म 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। साहब तू सरकार तू व आया रे ठाकरे बोल वाले गीतों का जादू लोगों के सिर चढ़ कर बोल रहा है। पीकू , गब्बर इज बैक व अजहर जैसी फिल्मों के गीत लिखने वाले मनोज वर्ड क्रिकेट की थीम सांग दे घुमा के भी लिख चुके हैं। कटोरा लेकर भीख मांगने से अच्छा है कि गुंडा बनके अपना हक छीन लेना, जनता का काम करने के लिए जनता के बीच जाना होगा जैसे कई डायलाग फिल्म के प्रति लोगों में जबरदस्त आकर्षण पैदा कर रहे हैं। सगड़ी तहसील के अजमतगढ ब्लाक के भरौली निवासी मनोज यादव है। 1981 में जब मनोज जब 6 वर्ष के थे तब अपने पिता के साथ मुंबई चले गए। पिता मुंबई में एक कंपनी में नौकरी करते थे। वहीं पढ़े व बढ़े। लगातार मराठी व हिन्दी फिल्मों के साथ ही साथ विज्ञापनों के लिए मनोज गीत, संवाद व जिंगल लिख रहे हैं। उन्होंने पिछले विधान सभा चुनावों में सपा मुखिया अखिलेश यादव के लिए भी लोकप्रिय गीत लिखे थे।

रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *