फतेहगंज पश्चिमी, बरेली। पूरी दुनिया में लॉकडाउन के चलते व्यापार, खेती, स्वास्थ, शिक्षा पर भारी व गहरा प्रभाव पड़ा है। ऑनलाइन विजुअल क्लासेस के बाबजूद स्कूल बंद होने के कारण बच्चों की पढ़ाई का नुकसान हो रहा है। बच्चे गर्मियों की छुट्टियों का भी मजा नहीं ले पा रहे हैं। बाहर जाने में खतरा है, तो अंदर वे बोर हो रहे हैं। ऐसे मे ऑनलाइन वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स पर आप उन्हें अनलिमिटेड एनिमेटेड कार्टून फ़िल्में देखने के लिए प्रोत्साहित कर सकते हैं।ऐसे मे मिशन शिक्षण संवाद बरेली की कर्मठ सहायक शिक्षिका रुचि सैनी प्राथमिक विद्यालय शंकरपुर अंबेडकर विकास क्षेत्र फरीदपुर द्वारा शैक्षिक सामग्री को एनिमेशन वीडियो में रूपांतरित किया गया जोकि बच्चों को बहुत पसंद आ रहा है। रुचि सैनी ने कहा कि बच्चे कार्टून को बहुत पसंद करते है। इस प्रकार की वीडियो बच्चे अधिक रुचि लेकर देखते है और कार्टून देखने के साथ-साथ शिक्षा भी ग्रहण करते है। इस प्रकार की वीडियो का प्रयोग लॉकडाउन के अलावा दैनिक शिक्षण में भी किया जा सकता है सोशल मीडिया से लेकर यूट्यूब तक यह वीडियो बहुत पसंद किए जा रहे है। अभी हाल में ही उनके द्वारा रोड पर कोई न निकले घर पर रहे सुरक्षित रहे संदेश देती हुई एक बहुत ही उम्दा एनिमेशन वीडियो बनाई गई। खंड शिक्षा अधिकारी राजीव श्रीवास्तव ने भी इस एनिमेशन वीडियो के लिए रुचि सैनी को प्रोत्साहित किया। मिशन शिक्षण संवाद बरेली के जिला संयोजक रूपेंद्र सिंह ने बताया कि ग्रुप के अन्य शिक्षक भी एनिमेशन वीडियो से प्रभावित होकर अपने विद्यालय हेतु इस प्रकार की वीडियो का निर्माण कर रहे है। शीघ्र ही कई विषय वस्तुओं पर एनिमेशन वीडियो का निर्माण कर शिक्षकों को उपलब्ध कराई जाएगी। विद्यालयों में गुणवत्ता परक शिक्षा के लिए निरंतर प्रयासरत रहेंगे।।
– बरेली से कपिल यादव