शिक्षामित्रों बैठक भरी हुंकार, बनाई रणनीति

बरेली। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ की बैठक चौकी चौराहा स्थित सेठ दामोदर स्वरूप पार्क मे शनिवार को हुई जिसकी अध्यक्षता संघ के प्रदेश मंत्री कौशल कुमार सिंह ने की। संचालन ब्लॉक अध्यक्ष आसिम हुसैन ने की। बैठक मे जिले व विकास खंड के पदाधिकारी शामिल हुए। बैठक मे बिंदुवार संघर्षो के रूपरेखा के बारे में चर्चा हुई। जिलाध्यक्ष कपिल यादव ने कहा कि प्रदेश संगठन ने निर्णय लिया है कि 25 दिसंबर के पहले बेसिक शिक्षा मंत्री अथवा सरकार के प्रतिनिधि कार्यक्रम मे आकर शिक्षामित्रों के हित मे यदि कोई ठोस निर्णय नही लेंगे तो आंदोलन होगा। प्रदेश मंत्री कौशल कुमार सिंह ने कहा कि 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के जन्मदिवस से आंदोलन का आगाज प्रारंभ कर दिया जाएगा। दो जनवरी को प्रदेश के सभी जनपदों पर धरना प्रदर्शन करके मांग पत्र सौंपा जाएगा। 11 व 12 जनवरी को प्रदेश स्तर पर स्वाभिमान बचाओ रैली का आयोजन प्रस्तावित है। जिला महामंत्री कुमुद केशव पांडे ने कहा कि समस्त विकास खंड के पदाधिकारी अपने ब्लॉक स्तर पर बैठक करके संघर्ष का आगाज करना प्रारंभ कर दे। इस दौरान विनीत चौबे, कुंवरसेन गंगवार, अरविंद गंगवार, धर्मेंद्र पटेल, राजेश गंगवार, सत्यम गंगवार, हेत सिंह यादव, भगवान सिंह यादव, मोहम्मद यूनुस अंसारी, जगतपाल, हरीश कुमार, आसिम हुसैन, फरजंद अली, सुरेंद्र पाल वर्मा, दौलत राम, गिरीश कुमार मौर्य आदि रहे।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *