शिक्षादान से बड़ा कोई दान नही ! खन्ना

शाहजहांपुर-नगर विकास एवं संसदीय कार्य मन्त्री सुरेश कुमार खन्ना ने आज नेशनल हाइवे 24 बरेली रोड पर स्थित हाजी नगला में सेठ एम. आर. जयपुरिया स्कूल का उदघाटन किया। उदघाटन अवसर पर श्री खन्ना ने कहा कि जनपद में शिक्षा के क्षेत्र में एक नया अध्याय जुड गया है। उन्होंने कहा कि जो शिक्षा प्रदेश के बडे शहरों में बच्चों को मिलती थी अब वही शिक्षा इस विद्यालय में जिले के बच्चों को मिलेगी। उन्होंने आशा व्यक्त की इस विद्यालय मे बच्चों का भविष्य उज्जवल होगा। नगर विकास मन्त्री ने विद्यालय के चेयरमैन व एमडी प्रदीप अग्रवाल की प्रशंसा करते हुए कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में इस उद्योगपति परिवार के जुड जाने से शैक्षिक क्षेत्र में जिले को नई दिशा मिलेगी। उन्होंने कहा कि अग्रवाल परिवार ने औद्योगिक क्षेत्र में धन का व्यय न करके शिक्षा क्षेत्र को प्राथमिकता दी, वास्तव में शिक्षादान से बडकर कोई दान नही है। अभी तक जयपुरिया स्कूल बडे शहरों में ही स्थापित हुए है। उन्होंने कहा कि ऐसे विद्यालयों को सभी के द्वारा प्रोत्साहन मिलना चाहिए। नगर विकास मन्त्री ने प्रदेश में शिक्षा के कम प्रतिशत पर चिन्ता व्यक्त करते हुए कहा कि अभी भी प्रदेश केरल व कर्नाटक जैसे प्रदेशों से पीछे है। उन्होंने कन्या शिक्षा को बढावा देने की भी बात कही और कहा कि कन्या शिक्षा का प्रतिशत अभी भी प्रदेश में कम है। प्रदेश सरकार लगातार कन्या शिक्षा को बढावा देने का प्रयास कर रही है और इसके लिए तमाम योजनायें सरकार ने चला रखी है। इस मौकेपर पूर्व सांसद मिथलेश कुमार, विधायक रोशन लाल वर्मा, विधायक मानवेन्द्र सिंह, प्रदीप अगवाल, अरविन्द अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, माधौ गोपाल सहित जनपद के उद्याोगपति व्यवसायी व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
-ब्रजलाल कुमार,शाहजहांपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।