शिक्षक विधायक चुनाव के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना, मतदान आज

बरेली। बरेली-मुरादाबाद शिक्षक एमएलसी चुनाव को लेकर मतदान से पहले सोमवार को संजय कम्युनिटी हॉल से पोलिंग पार्टियां रवाना हो गई। बरेली मुरादाबाद के विधायक चुनाव में मतदाताओं के लिए 93 बूथ पर 36703 शिक्षक मतदाताओं के लिए बूथ पर तैयारी पूरी की जा चुकी है। मतदान करने से पहले शिक्षकों को अपने पसंदीदा प्रत्याशी को वरीयता देने के दौरान सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। मतपत्र पर प्रत्याशी के नाम के सामने खाली जगह में वरीयता मत सिर्फ अंकों में ही लिखा जाएगा। शब्दों में दर्ज किए जाने पर मत निरस्त हो जाएगा। सिर्फ यही नहीं मतदान के लिए सिर्फ बूथ पर रखें बैगनी रंग की रिहाई का स्केच पेन ही मान्य होगा। मतदान स्थल पर मौजूद मतदान कर्मी स्कैच मताधिकार का उपयोग करने वाले शिक्षकों को उपलब्ध कराएंगे। वरीयता मत भारतीय अंक, रोमन रूप या अंतरराष्ट्रीय रूप में अंकित कर सकेंगे। मत का अधिकार करने वाला व्यक्ति एक से अधिक 15 वरीयता तय कर सकता है। पहली वरीयता बाले प्रत्याशी के नाम के आगे अंकों मे 1 लिखना होगा। दूसरी वरीयता वाले प्रत्याशी के आगे अंको में 2, तीसरी और उसके बाद की वरीयता के लिए अंकों में 3, 4, 5 और 6 आदि लिखना होगा। एडीएम प्रशासन वीके सिंह ने बताया कि मतदान करने के बाद मतपत्र को मोड़ने में मतदाताओं का ध्यान रखने की जरूरत होगी। मतपत्र वरीयता तय करने के बाद इस प्रकार मोड़ना होगा कि उनका मत छिप जाए। लेकिन मतपत्र पर मुद्रित सुभिन्नक चिह्न दिखाई दे। पीठासीन अधिकारी को मतपत्र पर लगा सुभिन्नक चिह्न दिखाने के बाद ही मतपेटी में डालना होगा।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *