बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। पूर्व माध्यमिक विद्यालय के इंचार्ज अध्यापक व शिक्षक नेता हरीश बाबू गंगवार की बीएसए ने शुक्रवार को उसी विद्यालय पर सेवा बहाल कर दी। इससे शिक्षकों में खुशी की लहर दौड़ गई है। जानकारी के मुताबिक हरीश बाबू गंगवार प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष भी है। हरीश बाबू गंगवार ने तत्कालीन बीईओ पर मर्यादा के विरुद्ध आचरण किया था, इसी से छुब्ध होकर उन पर यह कार्रवाई की है। बीईओ की रिपोर्ट पर बीएसए ने निलंबित किया था। जिसके क्रम में शिक्षक नेता ने अपने संगठन के जिलाध्यक्ष मुकेश चौहान से मिलकर बीएसए को अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की थी। बीएसए विनय कुमार ने शुक्रवार को हरीश बाबू गंगवार को उसी विद्यालय में पदस्थापित करते हुए सवेतन बहाल किया है। साथ ही चेतावनी भी दी है कि भविष्य में पुनरावृति होने पर कठोर कार्यवाही की जाएगी। शिक्षक नेता के बहाल होने पर शिक्षकों में खुशी का माहौल है।।
बरेली से कपिल यादव