आजमगढ़- उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के तत्वावधान में बुधवार को हरिऔधनगर स्थित कार्यालय पर शिक्षक नेता स्व. पंचानन राय की 12वीं पुण्यतिथि पर श्रद्वांजलि सभा का आयोजन किया गया जिसमें अनेक शिक्षक नेता व अध्यापकों ने शिरकत की। श्रद्वांजलि सभा को सम्बोधित करते हुए शिक्षक नेता महामंत्री इन्द्रासन सिंह ने कहाकि स्व. पंचानन राय शिक्षक हितों के संघर्षों के पर्याय थे। उनके महामंत्रित्व काल में में माध्यमिक शिक्षको को जो उपलब्ध्यिाँ मिली व अतुलनीय है। वे शिक्षकों के हित संरक्षण के लिए जीवन पर्यन्त संघर्ष करते रहे। अपने कृतित्व के कारण व हमेशा याद किये जायेंगे। शिक्षक नेता दिवाकर तिवारी ने स्व.पंचानन राय को श्रद्वांजलि देते हुए कहाकि वे अन्याय की खिलाफत करते थे और शिक्षक हित के लिए सिद्वान्तों पर अडिग रहते थे। जिलाध्यक्ष बृजेश राय एवं जिलामंत्री विजय कृष्ण सिंह ने उन्हें शिक्षक रत्न की संज्ञा दी। श्रद्वांजलि सभा का प्रारम्भ स्व. पंचानन राय के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलन के साथ हुआ। शिक्षकों ने उन्हें पुष्पांजलि अर्पित किया। इसमे मौके पर गिरीश चतुर्वेदी, ध्रुव मित्र शास्त्री, वशिष्ठ सिंह आदि अनेक शिक्षक संगठनों के पदाधिकारी व शिक्षक उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाअध्यक्ष बृजेश कुमार राय ने किया तथा संचालन जिला मंत्री विजय कुमार सिंह ने किया।
रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़