बरेली। कोरोना काल में परिषदीय शिक्षकों ने विभिन्न माध्यमों से बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाई कराई। जिसमे समाज सेवी संस्था पारस एजुकेशनल सोसाइटी ने शहर के प्राथमिक विद्यालय हरुनगला द्वितीय के प्रधानाध्यापक जाकिर हुसैन को पारस शिक्षक सम्मान 2020 से नवाजा गया है। सोसाइटी के प्रबंधक पीपी सिंह ने बताया कि प्रधानाध्यापक जाकिर हुसैन ने मॉडल बनाकर बच्चों को पढ़ाने व सिखाने का कार्य किया है। जिस जज्बे व लगन के साथ वह बच्चों को सिखाते है वह काबिले तारीफ है। प्रधानाध्यापक जाकिर हुसैन ने बताया कि उनके यू ट्यूब चैनल पर लगभग 84 वीडियो पड़े है जो बच्चों के लिए बहुत ही उपयोगी हैं। फेसबुक पर भी टीचिंग ट्रिक नाम से पेज चल रहा है, जिसके 61000 फॉलोअर्स हैं। इस ग्रुप का मकसद केबल गरीब बच्चों को मुफ्त में शिक्षा प्रदान करना है। इस मौके पर प्रेम सिंह चौहान, उपाध्यक्ष अर्चना सिंह, आलोक सिंह आदि भी मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव