बिहार: हजीपुर( वैशाली ) जिला अंतर्गत प्रा0 वि0 फ़टिकवारा ।बेनी टोला महनार स्थित प्राथमिक विद्यालय फटिकवारा के शिक्षक आकाश कुमार की मौत सड़क दुर्घटना में हो गई है। घटना उस समय घटी जब मिर्तक DLED का प्रवेश पत्र लेकर घर लौट रहा था । घटना पुलिस की गस्ती गाड़ी से हुई है। प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार ग्रामीणों ने महनार बाजार को जाम कर आगजनी कर रहे थे । मृतक सहदेई प्रखण्ड के मुरौबतपुर का निवासी था। जाम से मुक्ति दिलाने के कजये पुलिस प्रसाशन अस्त- व्यस्त दिखा ।
-नसीम रब्बानी पटना बिहार
शिक्षक आकाश कुमार की पुलिस की गस्ती गाड़ी से दुर्घटना में हुई मौत
