शिक्षक- अभिभावकों ने बेहतर शिक्षा के प्रति लिया संकल्प :शिक्षक अभिभावक संगोष्ठी संपन्न

पिंडरा /वाराणसी-पिंडरा विकास खण्ड के पूर्व माध्यमिक विद्यालय व प्राथमिक विद्यालय परसादपुर द्वारा विद्यालय परिसर में संयुक्त रूप से गुरुवार को शिक्षक अभिभावक संगोष्ठी का आयोजन किया गया।जिसमें स्कूलों में गुणवत्ता व बच्चो के ठहराव के साथ बेहतर शिक्षण माहौल बनाने पर चर्चा हुई।
संगोष्ठी में अभिभावकों ने प्रतिदिन स्कूलों में बच्चो के भेजने और अपने कर्तब्यों के प्रति जागरूक होने का भरोसा दिलाया। वही शिक्षको ने गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और सदभाव पूर्ण वातावरण में बच्चो को बेहतर शिक्षा देने के प्रति संकल्प ब्यक्त किया।इस दौरान सरकार से विद्यालय पर मिलने वाली सुविधाओं पर भी प्रकाश डाला गया।वही संगोष्ठी पश्चात शिक्षक व छात्रों द्वारा सर्व शिक्षा अभियान के तहत रैली निकाली गई।जिसको संकुल प्रभारी सत्यनारायण वर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।जो गांवो व कस्बो में भ्रमण पश्चात विद्यालय पर आकर समाप्त हुयी। इस दौरान मेधावी छात्र छात्राओं व कुशल अभिभवकों को भी सम्मानित किया गया।
अध्यक्षता अवकाश प्राप्त शिक्षक राजनाथ संचालन क्षितिज दीक्षित ने किया। संगोष्ठी को संकुल प्रभारी व प्रधानाध्यापक सत्यनारायण वर्मा, अशोक राम,निर्मला पांडेय,परसुराम सोनकर,मनीष सिंह,मनीषा देवी,ओमकार सिंह,कामेश्वर सिंह, आनन्द तिवारी व रितेश सिंह समेत अनेक अभिभावक व शिक्षक रहे।
रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय ब्यूरो चीफ वाराणसी मण्डल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।