बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। थाना शाही के ग्राम मंसूरगंज में सोमवार की सुबह समय लगभग आठ बजे प्रधान के द्वारा चकरोड पर मिट्टी का कार्य मनरेगा के अंतर्गत कराया जा रहा था। प्रधान रहीस अहमद ने मुरारी लाल के खेत में मिर्ची की फसल को उजाड़ने के लिए कह दिया। मुरारीलाल के द्वारा प्रधान से फसल न उजाड़ने को कहा तो दोनों में कहासुनी होने पर प्रधान रईस अहमद ने अपने साथियों एजाज, असलम, अशफाक आदि लोगों के साथ हमलावर हो गया। उसने अपने साथियों के साथ मिलकर मुरारीलाल, सोहनलाल, दाताराम पर फावड़े एवं लाठी-डंडों से वार कर दिया। जिससे मुरारीलाल गंभीर रूप से घायल हो गए। बीच-बचाव करने आए सोहनलाल दाताराम आदि के भी चोट लगी है। इस घटना में दोनों ओर से गांव में लोग जुट गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को शांत कराकर लोगों को घरों में भेज दिया। थाना प्रभारी अरविंद चौहान ने बताया घायलों को रिपोर्ट दर्ज कर मेडिकल को भेज दिया है मौके पर पकड़े एजाज एवं अशफाक को मुकदमा दर्ज कर लिया है। मेडिकल के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।।
बरेली से कपिल यादव