बहेड़ी के गन्ना उत्पादक महाविद्यालय में नए कोर्स खोले जाएंगे :डीएम

बरेली। जिलाधिकारी नितीश कुमार ने कहा कि शिक्षा के केंद्रों के उद्धार के लिए वह प्रतिबद्ध हैं, उन्होंने बहेड़ी के गन्ना उत्पादक (स्नातकोत्तर) महाविद्यालय के परिसर की जो चहारदीवारी बननी है। उसका दो स्तरों पर एस्टीमेट तैयार किया जाए और काॅलेज में शिक्षकों की कमी को पूरा करने के लिए भी नियमानुसार कार्रवाई की जाए। साथ ही यहां लगे नलकूप की स्थिति को भी बेहतर बनाने के तत्काल उपाय किए जाएं। इसके साथ ही उन्होंने इस काॅलेज के विचाराधीन प्रकरणों के निराकरण के लिए एक तिस्त्ररीय समिति के गठन के भी निर्देश दिए। उन्होंने काॅलेज में नए कोर्सेज खोलने के लिए भी कार्यवाही करने के निर्देश दिए और कहा कि काॅलेज में प्रोफेशनल कोर्सेज खोलें ताकि ग्रामीण परिवेश के छात्र इन पाठयक्रमों का अधिक से अधिक लाभ उठा सकें। जिलाधिकारी आज अपने कैम्प कार्यालय में इस काॅलेज की प्रबंध समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में बहेड़ी के विधायक छत्रपाल सिंह गंगवार, सीडीओ चंद्रमोहन गर्ग के अलावा प्रबंध समिति के अध्यक्ष सहित समस्त निदेशक तथा सदस्य उपस्थित थे। उन्होंने जिला गन्ना अधिकारी से कहा कि वे काॅलेज के आधारभूत ढांचे के विकास के लिए एक प्लान तैयार कर इसका परीक्षण कराएं। उन्होंने कहा कि त्रिस्तरीय कमेटी गठित कर उसे काॅलेज के लम्बित तथा विचाराधीन प्रकरणों को सौंप कर इनका निराकरण कराया जाए। नितीश कुमार ने निर्देश दिए कि जिन अध्यापकों के वेतन के आहरण में दिक्कत आ रही है तथा जिन अध्यापकों अथवा कर्मचारियों की अन्य सेवा समस्याएं हैं उनके प्रकरण को निराकरण हेतु इस समिति को प्रस्तुत किया जाए। उन्होंने कहा कि कालेज में नए प्रोफेशनल कोर्सेज खोलने के लिए नियमानुसार मानकों का अध्ययन कर यह तय करें कि पहले किस कोर्स को प्राथमिकता देनी चाहिए। उन्होंने जिला गन्ना अधिकारी को इस बात के भी निर्देश दिए कि इस काॅलेज में पढ़ाई के माहौल को किस प्रकार और स्तरीय बनाए रखा जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि प्रबंध समिति अथवा काॅलेज के स्टाफ या छात्रों की किसी भी समस्या के लिए उनके पास बिना समय गवाएं पत्रावली भेजी जाए।।

बरेली ब्यूरो :- कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।