शार्टसर्किट से कई एकड़ की फसल जलकर हुई राख

वाराणसी- मिर्जामुराद क्षेत्र के ठठरा गांव स्थित ताल में शुक्रवार की दोपहर राजकीय नलकूप पर लगे ट्रांसफार्मर से निकली चिंगारी गांव के कई किसानो के खेत में लगी लगभग 20 बीघे गेहूँ की खड़ी फसल जलकर राख हो गई जिससे किसानो में हाहाकर मच गया जब तक ग्रामीणों आग बुझाने पहुँचे तब तक आग काफी फैल चूका था और गेहूँ की फसल धू धू कर जलने लगी ग्रामीणों के काफी प्रयास के बाद अगल बगल लगे समरसेबुल पम्प के टँकीयो से पानी निकाल निकाल कर व लाठी डंडे से पिट पिट कर आग पर काबू पाया तब तक 20 बीधे तक गेहूँ जलकर राख हो चूका था । जिसमे 25 विस्वा शोभनाथ दूबे, 25 विस्वा संतोष दूबे,, 15 विस्वा तेजबहादुर दूबे ,, 10 विस्वा भगवान जी दूबे,, 10 विस्वा कृष्णमुरारी दूबे,, एक बीघा सुरेश चौरसिया,, सुबाष बिन्द , शितालु बिन्द, सित्तल बिन्द,सरजू बिन्द,, बेचू, लालबहादुर ,उदयचन्द बिन्द, प्रेमचन्द, चंद्रमा प्रसाद, संकठा प्रसाद , अमरजीत, लल्लन बिन्द, दिलीप कुमार , बालमुकुंद, सुरेन्द्र, ज्ञानदास दर्जनों ग्रामीणों की फसल जलकर राख हो गया। वही खेत में घर बना के रह रहे से मखौडि बिन्द की झोपडी भी जलकर राख हो गई। पुलिस को सुचना के साथ फायर ब्रिगेड को भी सुचना दी गई लेकिन मौके पर नही पहुँची। वही ग्रामीणों की सुचना पर सेवापुरी बिधायक निलरतन पटेल नीलू ठठरा गांव के ताल में पहुँच कर किसानो के जले फसल का जायजा लेकर एसडीएम राजातालाब जयप्रकाश को निर्देशित किया की किसानो नुकसान फसल का ठीक ढंग से निरीक्षण कर उचित मुवायजा बनवाये जिस पर एसडीएम जयप्रकाश ने राजस्व टीम के साथ ठठरा गांव में पहुँच कर जले फसल का निरीक्षण कर राजस्व कर्मियो को आवश्यक निर्देश दिया।

रिपोर्ट:-कमलेश गुप्ता रोहनिया वाराणसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।