बरेली। थाना बहेड़ी क्षेत्र मे शादी के नाम पर धोखाधड़ी करने के मामले मे पुलिस ने एक महिला व पुरुष को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक महिला के पति ने 15 फरवरी को अपनी पत्नी और साले पर धोखाधड़ी करके शादी करने के साथ जहरीला पदार्थ देने की शिकायत पर एक मुकदमा दर्ज कराया था। पीड़ित रूपसिंह पुत्र चंद्रपाल निवासी बिलवा थाना भोजीपुरा ने बताया कि वह विकलांग है। उसकी पत्नी उसे छोड़कर जा चुकी है। उसका 12 वर्ष का बेटा भी है। पत्नी के छोड़कर चले जाने के बाद वह लोग परेशान थे। यह बात उसने अपने शाहजहांपुर में रहने वाले रिश्तेदार सतीश को बताई। सतीश ने उसे आदित्य पुत्र रामप्रकाश निवासी शाहजहांपुर व दीपक पुत्र राजकुमार शर्मा निवासी दिल्ली से मिलाया। उसकी शादी दीपक की पूर्व विवाहिता बहन पूजा शर्मा उर्फ पार्वती से 11 फरवरी को करा दी। 15 फरवरी को उसकी पत्नी पार्वती ने उसे खाने के साथ उसे जहरीला पदार्थ दे दिया। जब वह अचेत होने लगा तो दीपक और पार्वती सोने के आभूषण लेकर भागने का प्रयास करने लगे। तभी उसके भाई ने पब्लिक की मदद से दोनों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। थाना प्रभारी सुनील अहलावत ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने दीपक गुप्ता पुत्र राजकुमार गुप्ता निवासी मेन रोड करावलनगर व पूजा शर्मा उर्फ पार्वती पत्नी लखपत निवासी कृष्णा कालौनी मछली बाजार खजूर गली रुद्रपुर थाना ट्रांजिस्ट कैप जिला उधमसिंह नगर उत्तराखण्ड को बहेड़ी बाजार से गिरफ्तार किया गया है।।
बरेली से कपिल यादव