शादी की 25वीं सालगिरह पर कारोबारी की मौत, डांस करते-करते गिरे फिर नही उठे

बरेली। शादी की 25 वीं सालगिरह की पार्टी के दौरान पत्नी संग स्टेज पर डांस करते-करते कारोबारी की मौत हो गई। इससे खुशियां मातम मे बदल गई। प्रेमनगर थाने के शाहबाद निवासी जूता व कपड़ा कारोबारी वसीम (50) की बुधवार को शादी की सिल्वर जुबली थी। उनकी पत्नी फराह शिक्षिका है। वसीम ने सिल्वर जुबली धूमधाम से बनाने के लिए पीलीभीत बाइपास स्थित एक लॉन बुक किया था। नाते-रिश्तेदारों और परिचितों को कार्ड बांटकर आमंत्रित किया था। आयोजन के दौरान डिनर की भी बेहतर व्यवस्था की गई थी। देर रात लॉन मे हर ओर खुशी का माहौल था। वसीम और फराह को बधाइयां देने वालों का तांता लगा हुआ था। पार्टी में आए लोग जश्न मे डूबे हुए थे। तमाम लोग डीजे पर डांस भी कर रहे थे। पार्टी मे शामिल होने आए नाते-रिश्तेदारों और परिचितों के कहने पर रात 10 बजे के बाद वसीम और फराह भी स्टेज पर पहुंचे। दंपती फिल्मी गीतों पर डांस कर रहे थे। डांस के दौरान चार से पांच मिनट के बाद वसीम गश खाकर गिर गए। किसी को कुछ समझ नही आया। उनके चेहरे पर पानी छिड़का गया लेकिन कोई हरकत न होने पर उनको नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। इससे पहले ही वसीम की मौत हो चुकी थी। यह पूरी वीडियो लॉन के सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गया। वसीम का परिवार आर्थिक रूप से संपन्न है। उनके दो बेटे है। बड़ा बेटा एमबीबीएस कर रहा है जबकि छोटा बेटा पढ़ाई के साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा है। माता-पिता की शादी की सिल्वर जुबली पर एमबीबीएस कर रहा उनका बेटा भी आया हुआ था। वसीम के भाई नदीम ने बताया कि डांस करने के दौरान वसीम स्टेज पर गिरे। इसके बाद परिवार वाले उनको नजदीकी अस्पताल ले गए। वहां डॉक्टर ने उनको मृत घोषित कर दिया। वसीम के भाई नदीम ने बताया कि शादी की सिल्वर जुबली को लेकर वसीम और फराह काफी खुश थे। सिल्वर जुबली धूमधाम से मनाने के लिए कई दिन पहले से तैयारियां की गई। लॉन बुक करने के साथ कार्ड छवपाए कर परिचितों और नाते-रिश्तेदारों को आमंत्रित किया गया। वसीम ने सिल्वर जुबली के लिए खास केक भी बनवाया था लेकिन वह केक भी नही काट सके। गुरुवार को वसीम को गमगीन माहौल मे सुपुर्द ए खाक कर दिया गया। उनके जनाजे में भारी संख्या में लोग उमड़े। सभी की जुबान पर इस अनहोनी का जिक्र था। वसीम की पत्नी फराह गुरुवार को भी पति की याद मे बार-बार बेहोश होती रही। उनके छोटे बेटे का भी बुरा हाल था।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *