शांतिपूर्वक संपन्न हुई बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा, धड़ाम हुई शारीरिक दूरी

बरेली। रविवार को बरेली के 30 सेंटरों पर बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई। परीक्षा को लेकर तमाम तैयारियों के बावजूद जहां खामिया रह गई थी, वहीं प्रशासन ने अभ्यर्थियों के बीच शारीरिक दूरी का ख्याल रखा, लेकिन सेंटरों के बाहर खड़े परिवार के लोगों के बीच शारीरिक दूरी धड़ाम नजर आई। कोरोना काल में यह सबसे जरूरी था। बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा बरेली में रविवार को 30 केंद्रों पर संपन्न हुई। परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा में भारी अव्यवस्था रही। कोरोना काल मे सामाजिक दूरी तार-तार हो गई। अधिकतर परीक्षार्थी मुंह पर मास्क लगाए हुए भी नहीं थे। परीक्षार्थी रोल नंबर और सीटिंग प्लान देखने के लिए भीड़ लगाकर खड़े हो गए। परीक्षार्थियों को कोई भी टोकने वाला नहीं था। बरेली कॉलेज में ऑब्जर्वर सामाजिक दूरी के बजाय यह खामी न छुपे इसलिए मीडिया वालों को कवरेज करने से रोकते रहे। बरेली कॉलेज में तो सबसे ज्यादा अव्यवस्था रही। रविवार को बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा बरेली के 30 परीक्षा केंद्रों पर हुई। इसमें 14800 परीक्षार्थी पंजीकृत थे पर कोरोना के डर से काफी परीक्षार्थी केंद्रों पर नहीं पहुंचे। पहली पाली में सुबह 9 से 12 बजे तक परीक्षा चली। पाली पाली की परीक्षा के लिए 7 बजे से ही एंट्री शुरू हो गई उस वक्त तक काफी परीक्षार्थी केंद्रों पर पहुंच गए। रुहेलखंड विश्वविद्यालय और बरेली कॉलेज में काफी भीड़भाड़ रही। दूसरी पाली की परीक्षा के लिए दोपहर एक बजे से एंट्री शुरू की गई। दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2 से 5 बजे तक चली। सोशल डिस्टेंसिंग की व्यवस्था को सुनिश्चित करते हुए उनको परीक्षा कक्ष में प्रवेश दिया गया है। एक सीट छोड़कर दूसरी सीट पर परीक्षार्थी बैठाए गए हैं। अभी तक किसी भी सेंटर पर मुन्नाभाई के पकड़ने की सूचना नहीं है। पुलिस प्रशासन सख्ती के साथ परीक्षा करवा रहा है। परीक्षार्थियों के मुताबिक उन्हें सेंटर तक आने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी, लेकिन उन्हें व्यवस्थाओं से कोई शिकायत नहीं है। तिलक इंटर कॉलेज, इस्लामिया इंटर कॉलेज, जीआइसी, सूरजभान डिग्री कॉलेज जैसे कई परीक्षा केंद्र कंटेमेंट जोन में आ रहे हैं। वहां भी परीक्षार्थियों को आवागमन की पूरी छूट मिली हुई है। बिना मास्क के अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल नहीं हो सके। परीक्षार्थियों का इंफ्रारेड थर्मामीटर द्वारा शारीरिक तापमान लिया गया।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *