शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न कराने को चुनाव आयोग के निर्देश पर थाना प्रभारी ने किया रूट मार्च

आजमगढ़- शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न कराने को चुनाव आयोग के निर्देश पर अतरौलिया थाना प्रभारी राकेश कुमार सिंह ने अपने दल बल के साथ अतरौलिया कस्बे में रूट मार्च किया, दर्जनों पुलिस वाहन वह दर्जनों पुलिस जवानों के साथ रुट मार्च अतरौलिया थाने से निकल कर अतरौलिया दुर्गा चौक बरन चौक गोला क्षेत्र ,मुसाफिर चौक बब्बर चौक केसरी चौक से होते हुए लोहारा ग्राम छितौनी ग्राम सेनपुर ग्राम बढ़या ग्राम एदिलपुर करसड़ा मदियापार कोयलसा बुढ़नपुर अतरैठ होते हुए रूट मार्च किया गया, रूट मार्च के दौरान लोगों से शांति की अपील की जा रही थी तथा असामाजिक तत्वों पर निगरानी वह पहचान किया जा रहा था प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार सिंह ने बताया शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न कराना हमारी प्राथमिकता है ऐसे में लोगों को संदेश दिया जा रहा है कि भयमुक्त होकर लोकसभा के चुनाव में मतदान करें तथा अगर कोई सामाजिक तत्व इसमें विघ्न डालने की कोशिश करता है तो इसके लिए हमें बताएं उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी
वही सेक्टर मजिस्ट्रेट उड़नदस्ता रामविनय राय व अतरौलिया व सीओ बूढ़नपुर रामजन्म के नेतृत्व में होली व लोकसभा के चुनाव के मद्देनजर बूढ़नपुर ,कोयलसा ,में फ्लैग मार्च किया गया।उड़नदस्ता मजिस्ट्रेट ने कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर कड़े इंतजाम किया गया।किसी भी अराजकता फैलाने वाले को कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।शासन व प्रसासन की मंशा है।कि चुनाव को निष्पक्ष कराया जाएगा जिसमें हम सभी लोग अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करेंगे।सीओ बूढ़नपुर रामजन्म ने कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही नही की जायेगी।देश की पुलिस अपना कमर कस ली है।इस मौके पर चौकी इंचार्ज बूढ़नपुर अवधेश कुमार, एस आई सौरभ कुमार सिंह, एस आई जितेंद्र कुमार सिंह, एस आई सोहराब आलम, एस आई रामविलास यादव सहित आदि लोग मौजूद थे।

रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *