शहीद जवान के घर पहुंचे राजबब्बर

बड़ागाँव/वाराणसी- आज अपराह्न 12.40 बजे एयर इंडिया फ्लाइट से प्रदेश अध्यक्ष माननीय सांसद श्री राजबब्बर जी श्री लालबहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पंहुचे। जहाँ उनका भव्य स्वागत जिला अध्यक्ष श्री प्रजानाथ शर्मा जी एवं शहर अध्यक्ष श्री सीताराम केसरी ने किया।

सूच्य हो कि आज सांय चार बजे आरंभ होने वाली काशी पंचक्रोशी यात्रा का शुभारंभ श्री राजबब्बर जी के द्वारा होना है और एयरपोर्ट पर उतरते ही स्वागतोपरांत जिला एवं शहर अध्यक्ष से यात्रा की समस्त तैयारियों तथा पंचक्रोशी यात्रा मार्ग एवं यात्रा मे सम्मिलित होने वाले श्रृद्धालुओं की सुविधाओं की मुक्म्मल व्यस्थाओं की गहराई से पडताल और जानकारियां प्राप्त की।

तत्पश्चात एयरपोर्ट से निकलते ही श्री राजबब्बर जी सीधे हमले मे शहीद जवान रविनाथ पटेल के आवास बसनी दल्लूपुर के लिए प्रस्थान कर गये। प्राप्त नवीन सूचनाओं के आधार पर ग्राम बसनी के पश्चात सीधे केदारघाट जायेंगे और वहीं से सीधे यात्रा शुभाशुभ स्थल मणिकर्णिका घाट पंहुचेंगे।

एयरपोर्ट पर स्वागत को पंहुचे प्रमुख लोगों मे सर्वश्री प्रजानाथ शर्मा, सीताराम केसरी, प्रमोद पाण्डेय, दुर्गा गुप्ता, मणिंद्र मिश्रा एवं जिला कांंग्रेस प्रवक्ता रविशंकर पाठक आदि उपस्थित थे।
रिपोर्ट-:मनीष मिश्रा बड़ागाँव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *