शहीद गोपाल यादव को जनपदवासियों ने दी नम आंखों से भावभीनी श्रद्धांजलि

गाज़ीपुर- बिरनो थाना क्षेत्र के फत्तेपुर गाँव का एक और वीर सपूत शहीद हो गया। मिली जानकारी के अनुसार गोपाल यादव बीएसएफ में रह कर बंगला देश के बॉर्डर पर देश की सेवा के लिए तैनात थे कि उसी समय वर्षा हो रही थी कि अचानक आकाशीय बिजली गिरने से वे शहीद हो गये। जिनका पार्थिव शरीर रविवार को 12 बजे दिन में उनके गाँव पहुंचा। पार्थिव शरीर जिससे हजारों की तादात में इंतजार कर रहे लोगों ने अपने नम आंखों से उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि दी। उनकी माता सावित्री देवी व पत्नी सुनीता देवी का रो रो कर बुरा हाल था।वे तीन भाई थे .तीनों भाइयों में शहीद गोपाल यादव सबसे छोटे थे।उनकी शिक्षा दीक्षा जनता इंटर कालेज फत्तेपुर में की।वे 2010 में बीएसएफ में भर्ती हुए थे।वे दो माह पूर्व घर पर आए थे।शहीद गोपाल यादव की अगुवाई जिले के पुलिस कप्तान डा0 अरविंद कुमार व सदर एसडीएम ने किया।शाहिद के पार्थिव शरीर को मलेट्री की गाड़ी पर लाया गया जिसमें कमांडेंट के अलावा साथ मे पांच बीएसएफ के जवान भी थे।जिन्होंने देश के शहीद गोपाल यादव को गार्ड ऑफ ऑनर देकर सलामी दी। बीएसएफ की तरफ से शहीद की पत्‍नी को 20 लाख रुपये का चेक व माता-पिता को पांच लाख का चेक प्रदान किया गया। प्रशासनिक अधिकारी पुलिस अधीक्षक डा0 अरविंद चतुर्वेदी, सदर एसडीएम, सदर तहसीलदार मुकेश सिंह, सीओ कासिमाबाद महमूद अली, विरनो, दुल्लहपुर, जंगीपुर, मरदह की पुलिस सहित राजनीतिक दल के विधायक डॉ0 वीरेंद्र यादव, जिला पंचायत चेयरमैन के प्रतिनिधि विजय यादव, जिलाध्यक् नन्हकू यादव, गोपाल यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष रामधारी यादव, विरनो प्रमुख प्रवीण यादव, जनार्दन राम, जिला पंचायत सदस्य गुड्डू यादव, सुबास राम, रामनरायन यादव, धर्मेंद्र राजभर, अरुण यादव, मुलायम यादव, अनूप श्रीवास्तव, ग्राम प्रधान श्यामदेव यादव आदि नेताओं ने अपने वीर सपूत को नम आंखों से श्रद्धांजलि दी।

गाज़ीपुर से प्रदीप दुबे की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *