बरेली। जिले में जहां लगातार रोड रोड शो व रैलियां हो रही है। वहीं शनिवार की सुबह से ही शहर में जाम लगना शुरू हो गया। सबसे ज्यादा जाम की चपेट मे सेटेलाइट व उसके आसपास का इलाका रहा। सेटेलाइट पुल से लेकर पीलीभीत बाईपास समेत मालियों की पुलिया तक जाम ही जाम लगा रहा। लोगों को सेटेलाइट इलाका पार करने लिए घंटों जाम से जूझना पड़ा। हैरत की बात यह है कि यहां पर ट्रैफिक पुलिस भी फेल होती नजर आई। ट्रैफिक पुलिस की लाख कोशिशों के बाद भी जाम खुलने का नाम नही ले रहा था। जिसका असर हुआ कि सेटेलाइट चौराहे के चारो ओर जाम ही जाम लग गया। विधानसभा चुनाव को लेकर बरेली रीजन ही नही बल्कि अन्य डिपो की बसें भी बरेली पहुंची है। यहां से रविवार को पोलिंग पार्टियों को लेकर रवाना होंगी। यह बसें सेटेलाइट वर्कशॉप के बाहर ही खड़ी कर दी गई है। जिसकी वजह से वहां से ट्रैफिक पास होने में समस्या हो रही है। हालांकि इन बसों को रविवार की सुबह से ही रवाना करना शुरू कर दिया जाएगा। ऐसा नही है कि शहर में जाम केवल सेटेलाइट पर ही लगा है बल्कि शाहमतगंज, रोडवेज समेत चौपुला आदि जगहों पर भी जाम की स्थिति बहुत खराब रही। हालांकि यह जाम ज्यादा देर तक प्रभावी नही रहा। ट्रैफिक पुलिस की वजह से इसे जल्दी ही खोला जा सका। मगर सेटेलाइट पर शाम तक लोगों को अभी भी जाम से जूझना पड़ रहा है।।
बरेली से कपिल यादव